Yashasvi Jaiswal: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाया था. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में जायसवाल ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. पहले दो मैचों में वो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार शतक जमाया. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा.
इसी बीच जायसवाल ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करने की इच्छा भी जताई है.
‘भारत की कप्तानी करना चाहूंगा’ – यशस्वी
यशस्वी ने बुधवार को एजेंडा आज तक में बातचीत के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव और उनके प्रभाव के बारे में खुलकर बात की. यशस्वी से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “अगर मौका मिला तो मैं भारत की कप्तानी जरूर करना चाहूंगा.” साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित और विराट के बिना खेलना हमेशा थोड़ा अलग लगता है. टीम को उनकी कमी खलती है.
रोहित शर्मा की डांट में भी प्यार
यशस्वी ने आगे रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि रोहित की डांट में भी बहुत सारा प्यार छुपा होता है. उन्होंने कहा, “जब रोहित भैया हमें डांटते हैं, तो लगता है कि वे हमारे लिए बहुत फिक्रमंद हैं. सच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता है, कहीं उन्हें मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?’’
ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I: आज मुल्लांपुर में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड, वेदर-पिच रिपोर्ट और सबकुछ
विराट और रोहित के साथ की साझेदारी
विशाखापत्तनम में अपने पहले वनडे शतक के दौरान यशस्वी ने रोहित और विराट के साथ बेहतरीन साझेदारियां की.
उन्होंने कहा, “जब ये दोनों ड्रेसिंग रूम में होते हैं तो माहौल एकदम रिलैक्स्ड हो जाता है. खेल पर चर्चा होती है, अनुभव साझा होता है, और ये हमें बताते हैं कि उन्होंने अपने युवा दिनों में क्या गलतियां की थीं और हम उनसे कैसे बच सकते हैं.”
तीसरे वनडे में रोहित ने यशस्वी से कहा था कि वह संयमित रहें और समय लें, जबकि खुद जोखिम उठाएंगे. वहीं, विराट ने छोटे-छोटे लक्ष्य दिए और मैच जीतने की जिम्मेदारी साझा की. यशस्वी ने कहा कि उनका यह पहला वनडे शतक उनके लिए ओवल टेस्ट शतक जितना ही खास है.
टी20 विश्व कप का सपना
जब उनसे टी20 विश्व कप में जगह बनाने के बारे में पूछा गया, तो यशस्वी ने कहा, “मेरा सपना है कि मैं टी20 विश्व कप खेलूं, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ और सही समय का इंतजार करूंगा.” बता दें कि, यशस्वी ने भारत के लिए अब तक 23 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20I में एक शतक और 5 अर्धशतक है.










