---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिर्फ 22 रन बनाकर भी इतिहास रच गए यशस्वी जायसवाल, सहवाग का महारिकॉर्ड किया चकनाचूर

यशस्वी जायसवाल ने सिडनी के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। 22 रन की छोटी सी पारी में सलामी बल्लेबाज ने इतिहास रच डाला है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 4, 2025 16:24
Share :
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: भले ही सिडनी टेस्ट में यशस्वी जायसवाल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने दूसरी इनिंग में सिर्फ 22 रन बनाकर इतिहास रच डाला है। यशस्वी ने वीरेंद्र सहवाग के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। पांचवें टेस्ट की दूसरी इनिंग में यशस्वी ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई की। सलामी बल्लेबाज ने स्टार्क के एक ओवर में दनदनाते हुए चार चौके जमाए। हालांकि, वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर चलते बने।

यशस्वी ने रचा इतिहास

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल और स्टार्क के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। यशस्वी स्टार्क पर इस बार पूरी तरह से हावी नजर आए। इंडियन ओपनर ने कंगारू तेज गेंदबाज के एक ही ओवर में चार चौके जमाए। इस ओवर से यशस्वी ने कुल मिलाकर 16 रन बटोरे। इसके साथ ही यशस्वी भारत की ओर से पारी के पहले ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी ने सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वीरू ने साल 2005 में कोलकाता के मैदान पर खेलते हुए इनिंग के फर्स्ट ओवर में 13 रन ठोके थे। वहीं, रोहित शर्मा ने भी नागपुर टेस्ट में पैट कमिंस को 13 रन ठोके थे। 35 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी ने 22 रन की पारी खेली।

---विज्ञापन---

दमदार रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा

यशस्वी जायसवाल के लिए ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा दमदार रहा। सीरीज में खेले गए पांच मैचों में भारतीय ओपनर ने कुल 391 रन ठोके। इस दौरान पर्थ के मैदान पर उनके बल्ले से 161 रन की धांसू पारी निकली। वहीं, मेलबर्न में गए चौथे टेस्ट की दोनों ही पारियों में यशस्वी ने अर्धशतक ठोका। पहली इनिंग में यशस्वी के बल्ले से 82, तो दूसरी पारी में 84 रन निकले। हालांकि, सिडनी टेस्ट में यशस्वी दोनों ही इनिंग्स में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। स्कॉट बोलैंड ने दोनों ही पारियों में यशस्वी को पवेलियन की राह दिखाई।

रोमांचक हुआ पांचवां टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक हो चला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 141 रन लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली इनिंग में भारत द्वारा बनाए गए 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन बनाकर सिमटी। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि बुमराह की झोली में 2 विकेट आए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 04, 2025 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें