WrestleMania: WWE का WrestleMania सबसे बड़ा इवेंट होता है. हर साल फैंस की नजरें इसके ऊपर बनी रहती हैं. कंपनी द्वारा बड़े मैच बुक किए जाते हैं. पहले यह शो एक दिन का होता था. 2020 के बाद इसे दो दिन का कर दिया गया है. बिजनेस के लिहाज से अब तगड़ा फायदा हो रहा है. साथ ही साथ WWE स्टार्स को सबसे बड़े स्टेज में प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. खैर अब WrestleMania 43 को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है, जो काफी चौंकाने वाली है.
कहां होगा WWE WrestleMania 43?
कुछ महीने पहले WWE ने ऐलान किया था कि 2026 का Royal Rumble सऊदी अरब में होगा. यह पहली बार है जब WWE के चार बड़े इवेंट्स में से एक सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा है. वहां से इस बात की अटकलें भी बढ़ गई थी कि फ्यूचर में WrestleMania का आयोजन भी सऊदी में होगा. आप जानते हैं कि WWE और सऊदी अरब के बीच 10 साल की तगड़ी डील है और अब इनके रिश्ते और ज्यादा मजबूत होते जा रहे हैं.
Snapchat वीडियो में सऊदी अरब के सलाहकार तुर्क अलशिख ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाला WrestleMania सऊदी में आयोजित किया जाएगा. आप सभी जानते हैं कि 2026 का आयोजन लगातार दूसरे साल लास वेगस में आयोजित किया जाएगा. तुर्क अलशिख ने कहा,”WrestleMania की घोषणा कर दी गई है. अमेरिका के बाहर पहली बार सऊदी अरब में WrestleMania 2027”.
Chairman of Saudi Arabia's General Entertainment Authority, Turki Alalshikh has announced that WrestleMania is headed to Saudi Arabia in 2027. pic.twitter.com/glz9pyjfsq
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 10, 2025
WWE WrestleMania 41 रहा शानदार
इस साल अप्रैल में हुआ WrestleMania 41 बहुत ही जबरदस्त रहा था. दो दिन के इस इवेंट ने फैंस को दिल जीत लिया. नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था. वहां पर पॉल हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. हेमन की वजह से रोमन को जीत मिली. नाइट-2 में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. अंत में सीना ने कोडी को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें:- WWE ने दे दिया बहुत बड़ा सरप्राइज, 4 साल बाद फेमस सुपरस्टार ने की वापसी, चैंपियन को किया ‘बेइज्जत’