---विज्ञापन---

WWE

WWE WrestleMania 42 में 20 साल छोटे रेसलर से होगी Brock Lesnar की टक्कर, इस शख्स ने किया बहुत बड़ा दावा

WWE WrestleMania 42 की जद्दोजहद अभी से शुरू हो गई है. ब्रॉक लैसनर भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा. अब एक दिग्गज ने उनके विरोधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि मेगा इवेंट में द बीस्ट की टक्कर किसके साथ हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 6, 2025 08:31
WWE

Brock Lesnar: हाल ही में WWE ने WWE WrestleMania 42 का टीजर जारी किया, जिसमें कंपनी के बड़े स्टार्स मौजूद थे. ब्रॉक लैसनर भी वहां पर दिखाई दिए. इससे पहले वह पोस्टर में भी थे. अब लगभग यह पक्का है कि अगले साल मेगा इवेंट में वह नज़र आएंगे. रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा चल रही है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा. अब एक WWE विश्लेषक ने बता दिया है कि द बीस्ट की टक्कर किसके साथ होने वाली है. उन्होंने 28 साल के युवा रेसलर का नाम बताया है.

ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बड़ा बयान

Notsam Wrestling पर बात करते हुए सैम रॉबर्ट्स ने WrestleMania 42 में 48 साल के ब्रॉक लैसनर के विरोधी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह बीस्ट को सिंगल मैच में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा,”मुझे ब्रॉन ब्रेकर के लिए जॉन सीना के साथ मैच का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. मैं चाहूंगा कि ब्रॉन ब्रेकर ही WrestleMania 42 में ब्रॉक लैसनर का सामना करें क्योंकि तब आप किसी और को तैयार कर रहे होंगे. अब आखिरकार आपके आप एक ऐसी स्थिति है जहां आप गुंथर बनाम ब्रॉक लैसनर कर सकते हैं. लैसनर और गुंथर का मैच भी तय हो सकता है. हालांकि, ब्रेकर ही एकमात्र ऐसे रेसलर हैं जो लैसनर के इस रूप को हरा सकते हैं”.

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns-Kevin Owens के खिलाफ प्रसिद्ध बॉक्सर ने उगला जहर, WWE दिग्गजों को दी नॉकआउट करने की धमकी

WWE में अंतिम बार कब दिखे थे ब्रॉक लैसनर?

ब्रॉक लैसनर ने इस साल SummerSlam में धमाकेदार वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने जॉन सीना पर हमला किया था. इसके बाद सितंबर में हुए WrestlePalooza में लैसनर का मुकाबला सीना के साथ हुआ था. इस मुकाबले में लैसनर ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सीना को सात एफ-5 लगाए थे. हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Drew Mcintyre के WWE करियर का अंत? चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म, सच्चाई का हुआ खुलासा

First published on: Nov 06, 2025 08:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.