Stephanie Vaquer Wants Big Match: WWE की मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टैफनी वकेर काफी चर्चा का विषय हैं. उन्होंने 2025 में ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अभी उनके पास Raw की सबसे बड़ी विमेंस चैंपियनशिप है. स्टैफनी काफी तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. अब उन्होंने एक फेमस स्टार से लड़ने की इच्छा जताते हुए हुंकार भरी है. उन्होंने रिया रिप्ली का जिक्र किया और उन्हें मैच के लिए ललकार दिया. उन्होंने रिप्ली की जमकर तारीफ की और पिछले कुछ समय में उनके मैच के संकेत भी मिले हैं. इसी वजह से आने वाले समय में वो आमने-सामने आ सकती हैं.
मौजूदा चैंपियन ने फेमस स्टार को मैच के लिए ललकारा
स्टैफनी वकेर ने हाल ही में PWInsider से बात की. इसी बीच उनसे एक स्टार के बारे में पूछा गया, जिनसे वो मैच लड़ना चाहेंगी. उन्होंने बिना देरी किए रिया रिप्ली का नाम लिया और उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विमेंस डिवीजन में सभी शानदार हैं लेकिन मैं रिया रिप्ली से मैच लड़ना चाहती हूं. वो अच्छी हैं और मुझे वो पसंद भी हैं, क्योंकि वो बढ़िया इंसान हैं. उनका स्टाइल भी अच्छा है और उन्हें WWE में बहुत अनुभव है. इसी वजह से मुझे पता है कि अगर उनसे मैच होगा, तो काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’
WWE's Stephanie Vaquer wants a singles match against Rhea Ripley:
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) October 8, 2025
"I think everyone in the WWE women’s division is amazing, but I really want to wrestle Rhea Ripley.
"She’s amazing. She's amazing and I love her because she is an amazing person too.
"She has a really nice… pic.twitter.com/27k7MMw1BZ
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गजों ने रचा इतिहास, 2373 दिनों का सूखा खत्म, दुश्मनों का काम-तमाम कर जीती चैंपियनशिप
रिया रिप्ली और स्टैफनी वकेर के बीच मैच के मिले संकेत
स्टैफनी वकेर ने Wrestlepalooza 2025 इवेंट में इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. इसके बाद से वो चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं और एक Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली के साथ उनकी बैकस्टेज मुलाकात हुई थी. इसी बीच रिया ने जल्द ही विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए थे. दोनों ने टैग टीम मैच में साथ काम किया लेकिन वो आमने-सामने नहीं आई हैं. WWE का अगला टॉप इवेंट Survivor Series 2025 है. इस शो के लिए WWE दोनों टॉप स्टार्स के बीच मैच प्लान कर सकता है.
Stephanie Vaquer meets Rhea Ripley.#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 3, 2025
pic.twitter.com/Ia7fb6pRBI
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns का WrestleMania मैच हुआ लीक! WWE वर्ल्ड चैंपियन से हो सकती है धमाकेदार भिड़ंत