Survivor Series Match Card: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसके प्रसारण में ज्यादा समय नहीं है. कंपनी ने अभी तक तगड़ा बिल्डअप किया है. बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. कुछ और मुकाबले भी शो के लिए बहुत जल्द जोड़े जा सकते हैं. यह Survivor Series का 39वां संस्करण होगा, जो सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया के पेटको पार्क से लाइव आएगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के रेसलर्स हिस्सा लेंगे. जॉन सीना को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. अपने करियर में अंतिम बार Survivor Series में वह नज़र आने वाले हैं. आइए ज्यादा देर ना करते हुए Survivor Series 2025 के अपडेटेड मैच कार्ड पर नज़र डालते हैं.
मेंस वॉरगेम्स मैच
मेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस मुकाबले में सीएम पंक की टीम की टक्कर द विज़न ग्रुप से होगी. पंक की टीम में उनके अलावा रोमन रेंस, कोडी रोड्स, जे उसो और जिमी उसो शामिल हैं. वहीं द विज़न में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन और लैसनर ने वापसी कर हील और बेबीफेस टीम को ज्वाइन किया.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns और CM Punk के बीच क्या हुआ? देखें वायरल वीडियो
विमेंस वॉरगेम्स मैच
विमेंस वॉरगेम्स मैच भी तगड़ा होने वाला है. इसमें रिया रिप्ली की टीम की टक्कर ओस्का की टीम से है. रिया की टीम में इयो स्काई और एलेक्सा ब्लिस हैं. पहले इसमें शार्लेट फ्लेयर भी थीं लेकिन वह पिछले हफ्ते हट गईं. उम्मीद के मुताबिक जल्द ही वह इसमें शामिल हो जाएंगी. इसके अलावा इस टीम में पांचवें सदस्य के रूप में एजे ली एंट्री कर सकती हैं. वहीं ओस्का की टीम में उनके अलावा कायरी सेन, लैश लीजेंड और नाया जैक्स हैं. इस टीम की पांचवीं सदस्य बैकी लिंच हो सकती हैं.
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
स्टेफनी वकेर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. पिछले हफ्ते निकी ने वकेर के ऊपर हील टर्न लिया था. इस हफ्ते Raw में वकेर पर स्टेज पर बैला ने हमला किया और कहा कि वह टाइटल के लिए आ रही हैं. इसके बाद WWE ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
पिछले हफ्ते बॉस्टन में हुए Raw में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. इस हफ्ते Raw में मिस्टीरियो ने कहा कि उन्हें Survivor Series 2025 में मैच लड़ना है. सीना ने इसके लिए हामी भर दी. कंपनी ने इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में होगी Vince McMahon की धमाकेदार वापसी! मौजूदा चैंपियन के आखिरी मैच के बन सकते हैं गवाह










