WWE: रैंडी ऑर्टन का WWE में करियर बहुत शानदार रहा है. हील के रूप में उन्होंने काफी नाम कमाया. 2009 में ऑर्टन और ट्रिपल एच की जबरदस्त राइवलरी रही थी. Raw में हुए एक सैगमेंट में ऑर्टन ने द गेम को रिंग में हथकड़ी लगाकर बांध दिया था. इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफनी मैकमैहन को जबरदस्त डीडीटी लगाया.
ऑर्टन इतने में ही खुश नहीं हुए थे. उन्होंने ट्रिपल एच के सामने स्टेफनी को किस किया था. रेड ब्रांड में हुआ यह सैगमेंट काफी विवादों में रहा था. आज भी इसे लेकर काफी चर्चा होती है. खैर ऑर्टन ने अब इस पर अपनी बात रखी है. What’s Your Story? With Steph McMahon पॉडकास्ट पर ऑर्टन ने विवादास्पद पल को याद किया.
रैंडी ऑर्टन ने क्या कहा?
रैंडी ऑर्टन ने बताया कि रिहर्सल के दौरान वह काफी नर्वस थे क्योंकि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच वहां पर मौजूद थे. ऑर्टन ने स्टेफनी से बात करते हुए कहा,”मैं अपने 20 के दशक में था और बहुत घबराया हुआ था. आपके पिता और पति वहां पर थे. मैं काफी नर्वस था. मुझे इतना याद है कि विंस मैकमैहन देखना चाहते थे कि हम क्या करने जा रहे हैं. साथ ही साथ ट्रिपल एच को हथकड़ी लगी हुई है और कितनी दूरी है. डीडीटी किस तरह लगना चाहिए. यह बहुत ही अजीब था. मैंने बिल्कुल भी महसूस नहीं किया था कि यह कितना शानदार पल होगा. मैं बस भगवान से दुआ कर रहा था”.
उन्होंने आगे कहा,”मुझे यह सब करते हुए काफी अजीब लगा. मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा लाल हो गया था. वैसे भी मेरी बॉडी आमतौर पर लाल हो जाती है लेकिन यह मेरे डॉक्टर के लिए एक मुद्दा है. उस समय मुझे निश्चित रूप से बहुत ज्यादा शर्म आ रही थी”.
Night of Champions में रैंडी ऑर्टन को मिली थी हार
हाल ही में सऊदी अरब में Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा. कोडी ने जीत के बाद उनके प्रति सम्मान दिखाया. हालांकि, ऑर्टन बिल्कुल भी खुश नहीं थे.
ऑर्टन के लिए पिछले कुछ साल ज्यादा खास नहीं रहे हैं. बड़े मुकाबलों में उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा है. पिछले साल भी किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें गुंथर ने हरा दिया था. इस साल मई में हुए Backlash इवेंट में ऑर्टन को जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज AJ Styles को लेकर बुरी खबर, जल्द कहेंगे रेसलिंग को अलविदा, कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा खुलासा