WWE Star: WWE में जेलिना वेगा ने पिछले कुछ सालों में बढ़िया काम किया है. इस साल उन्होंने विमेंस यूएस चैंपियनशिप भी हासिल की थी. कंपनी ने बीच-बीच में उन्हें अच्छा पुश दिया है. हाल ही में वह अपने पति एलिस्टर ब्लैक के साथ जुड़ी. अब दोनों साथ में एंट्री कर रहे हैं. आगे जाकर इनके कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. खैर अब जेलिना के नाम में बदलाव कर दिया गया है.
जेलिना वेगा को मिला नया नाम
34 साल की जेलिना वेगा जब टाइटल हारी थीं तब थोड़ा लड़खड़ा गई थीं. उन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत पड़ी. कुछ हफ्ते तो वह टीवी पर भी नज़र नहीं आईं. वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक की राइवलरी डेमियन प्रीस्ट के साथ चल रही है. पिछले महीने इनके बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था. वहां पर वेगा ने अचानक आकर ब्लैक की मदद की. वेगा की वजह से ही ब्लैक को जीत मिली.
ब्लैक और वेगा साथ काम कर रहे हैं और यह चीज WWE के लिए भी अच्छा है. हाल ही में देखा गया कि WWE की वेबसाइट पर जेलिना वेगा का नाम बदलकर सिर्फ जेलिना कर दिया गया है. अपने नए कैरेक्टर में नाम बदलने के साथ-साथ जेलिना की एंट्रेंस में भी बदलाव कर दिया गया है. ब्लैक और उन्हें नई एंट्री मिली है. ब्लैक अपनी पुरानी थीम को वापस ले आए है और यह फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
After being partnered with Aleister Black on WWE TV, Zelina Vega is now simply Zelina pic.twitter.com/plhCtinueR
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) November 2, 2025
ये भी पढ़ें:-34 साल की महिला रेसलर ने John Cena को WWE में उनके अंतिम मैच के लिए ललकारा, दिया चौंकाने वाला बयान
जेलिना वेगा ने कब जीती थी चैंपियनशिप?
जेलिना को इस साल अप्रैल में कंपनी ने बड़ा पुश दिया था. 25 अप्रैल को SmackDown के एपिसोड में वेगा ने चेल्सी ग्रीन को हराकर अपने करियर में पहली बार विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीती थी. जेलिना ने चेल्सी के 132 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. जेलिना 63 दिनों तक ही चैंपियन रह पाई थीं. जूलिया ने जून में उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. खैर अब देखना होगा कि वेगा अपने पति एलिस्टर ब्लैक के साथ कैसा काम करती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में इन 6 स्टार्स के ऊपर Triple H की कृपा, AEW से लाने के बाद चैंपियन बनाकर चमका दिया करियर










