---विज्ञापन---

WWE

‘संभावना बहुत कम’, WWE में Roman Reigns के The Shield ग्रुप का नहीं होगा रीयूनियन, Seth Rollins का चौंकाने वाला दावा

WWE में द शील्ड ग्रुप ने खूब नाम कमाया. रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी को खुश किया. रॉलिंस ने इस बार शील्ड के रीयूनियन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 24, 2026 14:04
क्या होगा द शील्ड का रीयूनियन

The Shield Reunion: WWE में द शील्ड ग्रुप का बहुत बड़ा नाम है. इसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज शामिल थे. 2012 में शील्ड ने मेन रोस्टर में कदम रखा था. एंब्रोज मौजूदा समय में AEW में जॉन मोक्सली नाम से काम कर रहे हैं. फैंस ने शील्ड को बहुत पसंद किया. तीनों स्टार्स ने अपने कार्य से सभी का दिल जीता. खैर दर्शक फ्यूचर में इस तगड़े ग्रुप का रीयूनियन देखना चाहते हैं. शील्ड ग्रुप का भविष्य में एक साथ आना काफी मुश्किल लग रहा है. खुद सैथ रॉलिंस ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?

शील्ड का रीयूनियन तब होगा, जब जॉन मोक्सली WWE रिंग में आएंगे. मोक्सली अब शायद WWE में नहीं आएंगे. 2019 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मोक्सली ने AEW में कदम रखा था. तब से वो वहां पर जबरदस्त काम कर रहे हैं. रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस भी कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. खासतौर पर रेंस ने बतौर हील काफी अच्छा काम किया.

---विज्ञापन---

GQ के साथ ‘Actually Us’ प्रोग्राम में बातचीत करते हुए सैथ रॉलिंस ने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक सवाल ये भी था कि शील्ड का रीयूनियन कभी हो पाएगा. रॉलिंस ने कहा,”मेरे और रोमन रेंस के बीच कोई खास दोस्ती नहीं है. डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) अब WWE में नहीं हैं. पता नहीं वो कभी वापस आ पाएंगे या नहीं. संभावना बहुत कम है. शायद एक दिन ऐसा हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का समारोह होगा, जहां हम तीनों एक ही जगह पर एक ही समय में मौजूद रहेंगे. हम एक बहुत ही छोटी संभावना देख रहे हैं. शाद कर्ट एंगल के पास बेहतर मौका है.”

ये भी पढ़ें:-WWE का पूर्व ट्राइबल चीफ बेईमानी से बना चैंपियन, लालटेन से कहर मचाकर करियर में रचा इतिहास

---विज्ञापन---

WWE में रोमन रेंस की कब होगी वापसी?

पिछले साल के अंत में सर्वाइवर सीरीज प्रीमियम लाइव इवेंट हुआ था. वहां पर हुए मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा रोमन रेंस थे. उनकी बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रेंस नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. WWE ने अब उनकी वापसी का ऐलान कर दिया है. 31 जनवरी 2026 को होने वाले रॉयल रंबल इवेंट में उनकी वापसी होने वाली है. वो मेंस रंबल मैच में एंट्री कर सभी को बड़ा सरप्राइज देंगे.

ये भी पढ़ें:-24 जनवरी को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event का पूरा मैच कार्ड, लाइव एक्शन कब, कहां और कैसे देखें?

First published on: Jan 24, 2026 02:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.