Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले पांच साल उनके लिए जबरदस्त रहे. WWE में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले स्टार भी रेंस ही हैं. अब वह पार्ट टाइमर के रूप में काम करते हैं. रेंस ने हॉलीवुड में भी कदम रख दिया है. कई बड़ी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं. मौजूदा समय में भी वह फिल्म की शूट की चलते WWE से ब्रेक पर चल रहे हैं. रेंस की हॉलीवुड से भी खूब कमाई हो रही है. हाल ही में रेंस ने एक कैमियो रोल से बहुत अच्छा पैसा कमाया है, जिसका खुलासा अब हो गया है.
रोमन रेंस को मिला तगड़ा पैसा
रोमन रेंस ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2019 से की थी. उन्होंने ब्लॉकबस्टर Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw में बड़ा रोल निभाया. इस मूवी में द रॉक भी मौजूद थे. इसके बाद रेंस ने कुछ बड़ी फिल्मों The Wrong Missy और Rumble में काम किया. 2026 में आने वाली अकुमा फिल्म में भी उन्हें बड़ा रोल दिया गया है. इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है.
FandomWire के अनुसार 2025 में अमेजन एमजीएम स्टूडियोज़ की फिल्म द पिकअप में रोमन रेंस ने $500,000 से $1 मिलियन (करीब 9 करोड़) के बीच कमाई की है. इस फिल्म में उनकी भूमिका बहुत ही छोटी थी. उन्होंने एक MMA फाइटर का रोल निभाया. रेंस की वजह से फिल्म को और ज्यादा स्टार पावर मिल गई.
🚨 ROMAN REIGNS ACCORDINGLY MADE $500,000 TO $1 MILLION DOLLARS FOR A CAMEO IN A UPCOMING PROJECT
That Tribal Chief motion 🩸
(The Pickup Cast) pic.twitter.com/q4qB5hMzO5---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) September 16, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एक गलती से दुश्मन के ग्रुप में Becky Lynch को किया शामिल
WWE से बाहर चल रहे हैं रोमन रेंस
Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में रोमन ने शानदार जीत दर्ज की. रेंस ने इसके बाद पॉल हेमन पर भी हमला किया. रेंस ने अनाउंस टेबल से अपने साइन किए हुए जूते फैंस को दिए. इस बीच ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर लगाया. ब्रेकर ने रिंगसाइड में भी रेंस की स्पीयर से हालत खराब कर दी. रिंग के अंदर रीड ने रेंस को तीन सुनामी मूव लगाए. रेंस के मुंह से खून निकल रहा है. उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में कहा गया कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?










