Randy Orton: WWE में रैंडी ऑर्टन का बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से वह यहां पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उनकी राइवलरी ड्रू मैकइंटायर के साथ रही. दोनों के बीच मैच भी हुआ था. मैकइंटायर ने उनका करियर खत्म की कोशिश भी की थी. हालांकि, अब एक बड़ी चीज देखने को मिली है. ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच दोस्ताना नज़र आया. ऑर्टन ने अपना कैरेक्टर इस बार ब्रेक किया है. वैसे ऑर्टन और मैकइंटायर को एक-दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता है.
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की आई तस्वीर
पिछले कुछ सालों में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक-दूसरे के लिए जंग जारी है. इनके बीच ज्यादातर तीखी बहस ही रही है. इनके बीच आखिरी मुकाबला 12 सितंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में हुआ था. मैकइंटायर ने वहां पर ऑर्टन को क्लेमोर किक से धराशाई कर दिया था.
खैर अब मैकइंटायर और ऑर्टन ने रिंग के बाहर कुछ साथ में समय बिताने का फैसला लिया है. ऑर्टन, मैकइंटायर और शेमस हाल ही में फेमस यूट्यूबर IShowSpeed द्वारा आयोजित किए गए इवेंट में नज़र आए. यह बहुत ही दिलचस्प चीज वहां पर नज़र आई. रैंडी और ड्रू को साथ देखकर कई फैंस चौंक भी गए होंगे. तस्वीर में ऑर्टन ने शेमस और मैकइंटायर के ऊपर खास अंदाज में इशारा भी किया है.
Drew Mcintyre, Randy Orton and Sheamus were all at IShowSpeed's Speed Goes Pro event 🔥 pic.twitter.com/NILTuZCYgG
---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) October 1, 2025
ये भी पढ़ें:-बचपन में ही WWE दिग्गज John Cena के प्यार में दीवानी हो गई थी मौजूदा चैंपियन, खुद स्वीकार की दिल की बात
रैंडी ऑर्टन ने स्पीड को आरकेओ लगाने की कोशिश की
IShowSpeed ने जो प्रोग्राम आयोजित किया था उसमें काफी मजाक भी देखने को मिला. स्पीड ने पीछे से आकर रैंडी ऑर्टन को आरकेओ लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. ऑर्टन ने इसके बाद स्पीड को खास अंदाज में गले भी लगाया. स्पीड ने ऑर्टन को इवेंट में आने के लिए शुक्रिया भी कहा.
iShowSpeed attempts to RKO Randy Orton.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 1, 2025
pic.twitter.com/kKq3vbfskD
ये भी पढ़ें:-WWE के 4 दिग्गजों की बेटियों ने बदल दी ‘पापा की परियों’ वाली कहावत, सॉलिड पंच से लिखी सफलता की कहानी