---विज्ञापन---

WWE

480 दिन बाद 28 साल के WWE रेसलर ने खोला जीत का खाता, मौजूदा चैंपियन के साथ दुश्मनों को किया चारों खाने चित

WWE SmackDown में इस हफ्ते एक सुपरस्टार को तगड़ी सफलता मिली. मेन रोस्टर में उन्हें लंबे समय बाद जीत मिली. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 27, 2025 11:30
WWE

WWE SmackDown: कियाना जेम्स के लिए अभी तक WWE मेन रोस्टर का सफर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने NXT में दो साल तक काम किया. वहां पर उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. उन्होंने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. 2024 में उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हुई. कियाना पिछले 480 दिनों से जीत के लिए तरस रही थीं. अब जाकर उन्हें सफलता मिली है. करीब 15 महीने बाद उन्हें जीत के लिए बुक किया गया.

WWE SmackDown में कियाना जेम्स ने दिखाया अपना दम

कियाना जेम्स को पिछले साल Raw में ड्राफ्ट किया गया था. 3 जून, 2024 को अपने पहले ही मैच में जेम्स ने नटालिया को हराकर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि, यह उनकी कंपनी में अंतिम जीत थी. इसके बाद उनका लगातार बुरा हाल ही रहा. कियाना को इंजरी के कारण भी लंबे समय तक एक्शन से बाहर रहना पड़ा था. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में वापसी कर विमेंस यूएस चैंपियन जूलिया का साथ दिया. उन्होंने मीचीन के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

---विज्ञापन---

कियाना जेम्स का दूसरी बार भी मीचीन के साथ मुकाबला हुआ. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कियाना ने जूलिया के साथ मिलकर मीचीन और बी-फैब का सामना किया. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. जूलिया और कियाना की केमिस्ट्री देखकर सभी खुश हो गए थे. अंत में जूलिया और जेम्स ने जबरदस्त जीत दर्ज की. जेम्स को आखिरकार 480 दिनों बाद मुकाबले में जीत प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें:-36 साल के पूर्व WWE स्टार ने अचानक टाइटल छोड़कर संन्यास का किया ऐलान, करियर का हुआ दुखद अंत

WWE SmackDown में क्या-क्या हुआ?

SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा. शुरुआत में पॉल हेमन आए. उनके सैगमेंट में कोडी रोड्स ने एंट्री की. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने कोडी के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. शो में कुछ तगड़े मैच भी हुए. जेकब फाटू ने वापसी कर ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया. शो के अंत में टिफनी स्ट्रेटन ने जेड कार्गिल और नाया जैक्स को हराकर विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की.

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 के लिए चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऐलान, दो खूबसूरत हसीनाओं के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

First published on: Sep 27, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.