---विज्ञापन---

WWE

John Cena के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद WWE के सबसे बड़े विलेन का टूटा दिल, बदला लेने की भरी हुंकार

पिछले हफ्ते WWE Raw में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती. अब मिस्टीरियो की इस पर तगड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 16:15
WWE

John Cena: पिछले दो हफ्तों से WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो और जॉन सीना की राइवलरी जबरदस्त चल रही है. 10 नवंबर को WWE Raw का एपिसोड सीना के होमटाउन बॉस्टन में हुआ था. वहां पर उनका मैच मिस्टीरियो के साथ हुआ. सीना ने डॉम को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. उन्होंने मिस्टीरियो के 204 दिनों के शानदार टाइटल रन का अंत किया. खैर इस बात से अब डॉम काफी खफा हैं. मिस्टीरियो का कहना है कि उनका दिल टूट गया है.

WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या कहा?

Delivering Happiness को हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मिली हार के बारे में बात की. मिस्टीरियो ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सीना के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना पड़ेगा. डॉमिनिक ने इसका बदला लेने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि सीना के रिटायरमेंट से पहले वह उनसे टाइटल छीन लेंगे. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा,”इस चीज से मेरा दिल टूट गया है. मुझे उम्मीद नहीं था कि बूढ़ा आएगा और वही करेगा जो उसने किया. आखिरकार मैं उनसे 30 साल छोटा हूं. उनके जाने से पहले मुझे अपनी गलती सुधारनी होगी.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘WWE इतिहास के सबसे घटिया जनरल मैनेजर’- टाइटल हारने के बाद Becky Lynch ने ऑफिशियल पर लगाई आरोपों की झड़ी

डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिला रीमैच

डॉमिनिक मिस्टीरियो को जॉन सीना के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच भी मिल गया है. Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. इसकी शुरुआत सीना ने की थी. वहां पर मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की थी. डॉमिनिक ने सीना से रीमैच की मांग की. दिग्गज ने हां कह दिया. इसके बाद डॉम ने कहा कि वह 29 नवंबर को होने वाले Survivor Series 2025 में सीना के खिलाफ मैच लड़ेंगे. इस इवेंट में सीना अंतिम बार नज़र आने वाले हैं. देखना होगा कि मिस्टीरियो अपना टाइटल वापस ले पाएंगे या नहीं. वैसे सीना को हराने के लिए मिस्टीरियो को बहुत मेहनत करनी होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-सावधान Triple H! इन 3 WWE सुपरस्टार्स से John Cena का आखिरी मैच कराया तो बौखला जाएंगे फैंस

First published on: Nov 23, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.