The Rock: WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने खूब बवाल मचाया था. जॉन सीना के हील टर्न में उनका ही हाथ था. हालांकि, फैंस रॉक से गुस्से में हैं. इसकी वजह यह है कि वह Elimination Chamber के बाद से टीवी से गायब हैं. पिछले कुछ सालों में रॉक का द फाइनल बॉस गिमिक काफी शानदार रहा. खासतौर पर कोडी रोड्स के साथ पिछले साल राइवलरी के दौरान इसे काफी सराहना मिली. कई लोगों को लगता है कि रॉक का यह गिमिक आगे नहीं दिखेगा लेकिन ऐसा नही हैं. रोड्स ने बता दिया है कि वह आगे भी नज़र आएंगे. इससे यह भी संकेत मिलता है कि रॉक जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं.
कोडी रोड्स का बड़ा बयान सामने आया
कोडी रोड्स का कहना है कि WWE में द रॉक की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि रॉक का 2024 में वापसी करने और द फाइनल पॉस कैरेक्टर को पेश करने का बहुत ही बढ़िया निर्णय था. कोडी ने All The Smoke पर बात करते हुए कहा,”द रॉक ने WWE में वापसी की और कहा कि मैं इससे नहीं निपटूंगा. मैं कुछ नया कैरेक्टर बनाने वाला हूं. द फाइनल बॉस. हमने अभी द फाइनल बॉस की शुरुआत की है. इसमें आगे जाकर कुछ बेहद खास है”. द रॉक लंबे समय से WWE में काम करते आए हैं. कोडी रोड्स की बातों से लगता है कि द फाइनल बॉस गिमिक में रॉक आगे भी बहुत कुछ करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में अच्छा काम कर रहे Roman Reigns सहित 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H पसंद नहीं करते हैं
WWE में कोडी रोड्स और द रॉक का कब होगा मैच?
पिछले साल की शुरुआत में द रॉक ने वापसी की थी. इसके बाद लगा था कि रेसलमेनिया में उनका मैच रोमन रेंस के साथ होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फैंस के खराब रिएक्शन के कारण प्लान में बदलाव करना पड़ा. रोमन का मैच कोडी रोड्स के साथ तय किया गया है. हालांकि, इनकी दुश्मनी में रॉक भी लगातार बने रहे. रेसलमेनिया नाइट 1 में रोमन और रॉक ने कोडी और सैथ रॉलिंस को हराया. कोडी और रॉक की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है. इनके बीच आगे जाकर सिंगल्स मैच भी जरूर होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 का संभावित मैच कार्ड: जानिए Roman Reigns और Brock Lesnar किस मैच में मचाएंगे तबाही?










