SmackDown: WWE में ट्रिपल एच के एरा में आए दिन कई बदलाव हो रहे हैं. 2025 में तो बिजनेस भी तगड़ा रहा है. सऊदी अरब के साथ बड़ी डील हुई है. साथ ही साथ Raw को लेकर WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील साइन की. खैर अब एक बड़ी खबर रिपोर्ट में सामने आ रही है. 2026 की शुरुआत से SmackDown के शो में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. इस न्यूज को जानकर WWE फैंस को जरूर खुशी होगी.
WWE SmackDown को लेकर रिपोर्ट में क्या कहा गया?
आप सभी जानते हैं कि WWE SmackDown का एपिसोड दो घंटे का होता है. रिपोर्ट के अनुसार दो घंटे का युग 2026 में फिर से खत्म होने वाला है. 2025 की शुरुआत में Raw ने USA नेटवर्क से नेटफ्लिक्स पर कदम रखा. इसके बाद SmackDown तीन घंटे की कर दी गई थी. कुछ महीनों तक ही यह चल पाया. 4 जुलाई से फिर से SmackDown दो घंटे की कर दी गई.
2026 में अब WWE द्वारा फैंस को बड़ा उपहार दिया जा सकता है. WrestleVotes की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने उन्हें संकेत दिए हैं कि WWE और USA नेटवर्क ने 2 जनवरी से SmackDown को तीन घंटे का करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि,”सूत्रों के अनुसार WWE और USA नेटवर्क ने ब्लू ब्रांड को तीन घंटे का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी को बफेलो, न्यूयॉर्क में होने वाले शो से होगी”.
According to sources, WWE and USA Network have decided to move SmackDown back to three hours, beginning with the January 2nd show from Buffalo, NY.
---विज्ञापन---— WrestleVotes (@WrestleVotes) November 14, 2025
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में Paul Heyman ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं
WWE SmackDown की व्यूअरशिप में आई कमी
SmackDown के पिछले कुछ एपिसोड व्यूअरशिप के चलते काफी चर्चा में रहे हैं. इन शोज को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. एक एपिसोड की तो NXT से भी कम रेटिंग रही है. सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा रही थी. Raw के एपिसोड में काफी कुछ हो रहा है, जिस वजह से वहां की व्यूअरशिप तगड़ी रहती है. WWE ने व्यूअरशिप अच्छी करने के लिए शायद शो को तीन घंटे का कराने का फैसला लिया हो सकता है.
🚨Last week's SmackDown set a new record as the lowest-rated episode in SmackDown history 🚨🤯🔻 pic.twitter.com/BbsiF2wzZw
— J O H N (@RomanEra0) November 5, 2025
ये भी पढ़ें:-’23 सालों में…’- WWE Raw में John Cena ने अपने अंतिम मैच का किया ऐलान, रिटायर होने से पहले दांव पर लगेगा टाइटल!










