---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown के फ्यूचर पर बहुत बड़ा अपडेट, 2026 की शुरुआत में Triple H दे सकते हैं सरप्राइज

2025 की शुरुआत में कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया था. WWE SmackDown के शो को तीन घंटे का कर दिया गया था. हालांकि, यह चीज ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई. एक बार फिर WWE द्वारा धमाकेदार निर्णय लिया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 15, 2025 15:04
WWE

SmackDown: WWE में ट्रिपल एच के एरा में आए दिन कई बदलाव हो रहे हैं. 2025 में तो बिजनेस भी तगड़ा रहा है. सऊदी अरब के साथ बड़ी डील हुई है. साथ ही साथ Raw को लेकर WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील साइन की. खैर अब एक बड़ी खबर रिपोर्ट में सामने आ रही है. 2026 की शुरुआत से SmackDown के शो में भी बड़ा बदलाव होने वाला है. इस न्यूज को जानकर WWE फैंस को जरूर खुशी होगी.

WWE SmackDown को लेकर रिपोर्ट में क्या कहा गया?

आप सभी जानते हैं कि WWE SmackDown का एपिसोड दो घंटे का होता है. रिपोर्ट के अनुसार दो घंटे का युग 2026 में फिर से खत्म होने वाला है. 2025 की शुरुआत में Raw ने USA नेटवर्क से नेटफ्लिक्स पर कदम रखा. इसके बाद SmackDown तीन घंटे की कर दी गई थी. कुछ महीनों तक ही यह चल पाया. 4 जुलाई से फिर से SmackDown दो घंटे की कर दी गई.

---विज्ञापन---

2026 में अब WWE द्वारा फैंस को बड़ा उपहार दिया जा सकता है. WrestleVotes की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने उन्हें संकेत दिए हैं कि WWE और USA नेटवर्क ने 2 जनवरी से SmackDown को तीन घंटे का करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि,”सूत्रों के अनुसार WWE और USA नेटवर्क ने ब्लू ब्रांड को तीन घंटे का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी को बफेलो, न्यूयॉर्क में होने वाले शो से होगी”.

ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में Paul Heyman ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं

WWE SmackDown की व्यूअरशिप में आई कमी

SmackDown के पिछले कुछ एपिसोड व्यूअरशिप के चलते काफी चर्चा में रहे हैं. इन शोज को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. एक एपिसोड की तो NXT से भी कम रेटिंग रही है. सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा रही थी. Raw के एपिसोड में काफी कुछ हो रहा है, जिस वजह से वहां की व्यूअरशिप तगड़ी रहती है. WWE ने व्यूअरशिप अच्छी करने के लिए शायद शो को तीन घंटे का कराने का फैसला लिया हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-’23 सालों में…’- WWE Raw में John Cena ने अपने अंतिम मैच का किया ऐलान, रिटायर होने से पहले दांव पर लगेगा टाइटल!

First published on: Nov 15, 2025 03:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.