---विज्ञापन---

WWE

1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event के एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

WWE Saturday Night's Main Event काफी धमाकेदार होने वाला है. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. कंपनी ने चार तगड़े चैंपियनशिप मैचों का ऑफिशियल ऐलान किया है. भारत में भी यह शो आएगा और इसे लेकर सभी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. आइए आपको इस शो से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 1, 2025 09:30
Saturday Night's Main Event

Saturday Night’s Main Event: 1 नवंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event के आयोजन में अब कुछ ही समय बच गया है. साल्ट लेक सिटी में होने वाला यह शो 2025 का चौथा संस्करण होगा. इससे पहले यह जुलाई में हुआ था, जहां पर गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच हुआ था. फैंस पूरी तरह से तैयार हैं. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे. सीएम पंक, जे उसो, कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. कुछ रेसलर्स की वापसी देखने को मिल सकती है.

शो में सबसे बड़ा मैच सीएम पंक और जे उसो के बीच होने वाला है. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इंजरी की वजह से टाइटल छोड़ दिया था. खैर हम आपको Saturday Night’s Main Event के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.

---विज्ञापन---

Saturday Night’s Main Event को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?

Saturday Night’s Main Event को हिट बनाने के लिए WWE पूरी तरह से तैयार है. Survivor Series को देखते हुए यह शो काफी अहम होने वाला है. आपको बता दें Crown Jewel भारत में रविवार 2 नवंबर को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 5.30 बजे से होगी. यह शो भारत में नेटफ्लिक्स पर नहीं आएगा तो फैंस यूट्यूब और सोनी स्पोर्ट्स पर कार्यक्रम को स्ट्रीम कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns की पहचान Paul Heyman ने बनाई’- UFC फाइटर ने WWE दिग्गज की तारीफ में गढ़े कसीदे

Saturday Night’s Main Event का अपडेटेड मैच कार्ड

#) कोडी रोड्स VS ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)

#) सीएम पंक VS जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)

#) टिफनी स्ट्रेटन VS जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)

#) डॉमिनिक मिस्टीरियो VS रुसेव VS पेंटा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच में शामिल होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump, फेमस स्टार ने ठोका दावा

First published on: Oct 31, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.