Saturday Night’s Main Event: 1 नवंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event के आयोजन में अब कुछ ही समय बच गया है. साल्ट लेक सिटी में होने वाला यह शो 2025 का चौथा संस्करण होगा. इससे पहले यह जुलाई में हुआ था, जहां पर गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच हुआ था. फैंस पूरी तरह से तैयार हैं. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे. सीएम पंक, जे उसो, कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. कुछ रेसलर्स की वापसी देखने को मिल सकती है.
शो में सबसे बड़ा मैच सीएम पंक और जे उसो के बीच होने वाला है. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इंजरी की वजह से टाइटल छोड़ दिया था. खैर हम आपको Saturday Night’s Main Event के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.
Saturday Night’s Main Event को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?
Saturday Night’s Main Event को हिट बनाने के लिए WWE पूरी तरह से तैयार है. Survivor Series को देखते हुए यह शो काफी अहम होने वाला है. आपको बता दें Crown Jewel भारत में रविवार 2 नवंबर को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 5.30 बजे से होगी. यह शो भारत में नेटफ्लिक्स पर नहीं आएगा तो फैंस यूट्यूब और सोनी स्पोर्ट्स पर कार्यक्रम को स्ट्रीम कर पाएंगे.
When the bell rings, all hell breaks loose. 💥
Watch 𝘚𝘢𝘵𝘶𝘳𝘥𝘢𝘺 𝘕𝘪𝘨𝘩𝘵'𝘴 𝘔𝘢𝘪𝘯 𝘌𝘷𝘦𝘯𝘵, this Sunday 5:30 AM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV Channels. #SonySportsNetwork #WWE #WWEIndia | @wwe @WWEIndia pic.twitter.com/sgDmwAbOMb---विज्ञापन---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 30, 2025
ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns की पहचान Paul Heyman ने बनाई’- UFC फाइटर ने WWE दिग्गज की तारीफ में गढ़े कसीदे
Saturday Night’s Main Event का अपडेटेड मैच कार्ड
#) कोडी रोड्स VS ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)
#) सीएम पंक VS जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)
#) टिफनी स्ट्रेटन VS जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)
#) डॉमिनिक मिस्टीरियो VS रुसेव VS पेंटा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
The confirmed card for this week’s Saturday Night’s Main Event so far…
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) October 28, 2025
– CM Punk vs. Jey Uso
– Tiffany Stratton vs. Jade Cargill
– Cody Rhodes vs. Drew McIntyre
– Dominik Mysterio vs. Rusev vs. PENTA
THIS IS STACKED 🔥 pic.twitter.com/sDlK5PYxdJ
ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच में शामिल होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump, फेमस स्टार ने ठोका दावा










