Saturday Night’s Main Event Results: WWE Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. फैंस को शो में चार तगड़े मुकाबले देखने को मिले. शुरुआत में कोडी रोड्स और ओबा फेमी के बीच मैच हुआ. वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना का आखिरी मुकाबला गुंथर के साथ हुआ. सभी मैच काफी तगड़े रहे. सुपरस्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब दिल जीता. NXT स्टार्स ने शो में अपनी ताकत दिखाई. आइए आपको Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स vs ओबा फेमी
कोडी रोड्स और ओबा फेमी के बीच तगड़ा मैच हुआ. शुरुआत में फेमी का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने कुछ खतरनाक मूव्स लगाए. फेमी के सामने रोड्स थोड़ा दबाव में दिखे. धीरे-धीरे रोड्स ने वापसी की और अपना अनुभव दिखाया. कोडी ने क्रॉस रोड्स लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिला. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर इतना अटैक किया कि खून से लथपथ भी हो गए. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन अचानक ड्रू मैकइंटायर ने आकर रोड्स पर हमला कर दिया. रेफरी ने मुकाबला रद्द कर दिया. मैकइंटायर ने रोड्स को धराशाई किया. ये देखकर फेमी को गुस्सा आ गया. फेमी ने कोडी को बचाया. इसके बाद रोड्स ने मैकइंटायर को कोडी कटर किया. फेमी ने भी मैकइंटायर को रिंग के बाहर किया. अंत में फेमी और कोडी ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया.
बेली vs सोल रुका
बेली और सोल रुका के बीच शो में तगड़ा मुकाबला हुआ. मैच में बेली के हर मूव का जवाब रुका ने खूब अंदाज में दिया. बेली ने अपने बेली टू बेली मूव्स से सोल को धराशाई किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया. मैच के अंतिम क्षणों में रुका ने काफी तेजी दिखाई. बेली काफी दबाव में आ गई थीं. रुका ने अचानक बेली को सोल स्नेचर मूव लगा दिया. उन्होंने बेली को कवर किया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में सोल ने बेली के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल की. बेली को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि वो हार गई हैं. बेली ने सम्मान दिखाते हुए सोल से हाथ मिलाया.
एजे स्टाइल्स, ड्रेगन ली vs जे’वॉन इवांस, लियोन स्लेटर
इस टैग टीम मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. चारों स्टार्स ने हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाए. एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली की केमिस्ट्री बढ़िया रही. युवा स्टार जे’वॉन इवांस और लियोन स्लेटर ने भी अपना दम दिखाया. ये मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला. स्टाइल्स की गलती से मुकाबले को जल्दी खत्म करना पड़ा. एजे ने अंत में स्टाइल्स क्लैश के जरिए जीत हासिल की. मुकाबले का अंत कुछ खास नहीं रहा. फैंस थोड़ा निराश दिखे. जे’वॉन इवांस और लियोन स्लेटर के खास प्रदर्शन के लिए उन्हें सराहना जरूर मिली.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जॉन सीना और गुंथर के बीच मैच देखने को मिला. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर खूब अटैक किया. गुंथर ने सीना के ऊपर तगडे़ मूव्स लगाकर उन्हें धराशाई किया. सीना ने भी उन्हें एए के जरिए जवाब दिया. गुंथर ने सीना को स्लीपर होल्ड लॉक में भी फंसाया. रिंग के बाहर भी एक्शन दिखा. सीना ने अनाउंस टेबल पर गुंथर को एए लगाया. रिंग के अंदर गुंथर ने टॉप रोप से गुंथर को एए लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. गुंथर ने भी हार नहीं मानी. उन्होंने क्लोथलाइन और पावरबॉम्ब से सीना को जवाब दिया. दोनों ने एक-दूसरे को कई बार पिन किया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. गुंथर ने सीना को स्लीपर होल्ड में डालकर टैपआउट कराने की कोशिश भी की. सीना ने हार नहीं मानी. गुंथर ने सीना की गर्दन पर हमला किया और फिर स्लीपर होल्ड में फंसा दिया. अंत में सीना ने टैपआउट किया और इस तरह उनकी हार हुई.
https://twitter.com/FadeAwayMedia/status/2000039726955246079ये भी पढ़ें:- WWE Saturday Night’s Main Event में Cody Rhodes का मैच हुआ रद्द, 40 साल के रेसलर ने मचाया बवाल










