---विज्ञापन---

WWE

24 जनवरी को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event का पूरा मैच कार्ड, लाइव एक्शन कब, कहां और कैसे देखें?

आगामी WWE Saturday Night’s Main Event बहुत धमाकेदार होने वाला है. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. शो में कुछ सरप्राइज भी मिल सकते हैं. आइए आपको इस शो को लेकर पूरी जानकारी देते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 24, 2026 13:16
WWE Saturday Night’s Main Event

Saturday Night’s Main Event: 2026 की शुरुआत का पहला बड़ा इवेंट 24 जनवरी (भारत में 25 जनवरी) को WWE Saturday Night’s Main Event होगा. Royal Rumble 2026 से कुछ दिन पहले ही ये शो होने वाला है और इस वजह से ही फैंस भी उत्साहित हैं. कंपनी ने एपिसोड के लिए तगड़े मैचों का ऐलान किया है. Saturday Night’s Main Event कनाडा के क्यूबेक प्रांत के मॉन्ट्रियल स्थित बेल सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा. इस शो से रॉयल रंबल को लेकर कुछ नई कहानियां सामने आ सकती हैं. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स हिस्सा लेंगे. खैर हम आपको Saturday Night’s Main Event के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.

Saturday Night’s Main Event को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?

Saturday Night’s Main Event का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय फैंस भी पूरी तरह से तैयार हैं. आप सभी जानते हैं कि भारत में WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है लेकिन Saturday Night’s Main Event को लेकर ऐसा नहीं है. बता दें Saturday Night’s Main Event को भारत में रविवार 25 जनवरी 2026 को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स टेन-1, सोनी स्पोर्ट्स टेन-3 हिंदी, सोनी स्पोर्ट्स टेन-4 तमिल, सोनी स्पोर्ट्स टेन-4 तेलुगु और सोनी लिव पर होगी.

---विज्ञापन---

WWE Saturday Night’s Main Event में होने वाले मैच

Saturday Night’s Main Event के लिए WWE ने चार बड़े मैचों का ऐलान किया है. सभी काफी तगड़े मुकाबले हैं. शो में रैंडी ऑर्टन, ट्रिक विलियम्स, डेमियन प्रीस्ट और सैमी ज़ेन के बीच फैटल 4वे मैच होगा. इस मुकाबले को जीतने वाले स्टार को आगामी रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा. रिया रिप्ली और इयो स्काई अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और रॉक्सन परेज के खिलाफ डिफेंड करेंगी. कोडी रोड्स और जेकब फाटू के बीच सिंगल्स मैच होगा. इनके मैच में काफी बवाल मचने की उम्मीद है. एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE का पूर्व ट्राइबल चीफ बेईमानी से बना चैंपियन, लालटेन से कहर मचाकर करियर में रचा इतिहास

First published on: Jan 24, 2026 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.