WWE Releases WrestleMania 42 Trailer: रेसलमेनिया के आयोजन में अभी 6 महीने का समय बचा हुआ है. इस बड़े इवेंट के लिए WWE ने कमर कस ली है और हाल ही में धमाकेदार ऐलान किया है. बता दें कि कुछ समय से WWE में अलग-अलग तरह के टीजर देखने को मिल रहे थे. ऐसा लग रहा था कि किसी नए स्टार की एंट्री होने वाली है. हालांकि, WWE ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया और WrestleMania 42 का ऑफिशियल पोस्टर दिखाया. इसके अलावा उन चार सुपरस्टार्स के नाम भी पक्के हो चुके हैं, जो इस बड़े इवेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे.
WWE ने जारी किया WrestleMania 42 का ट्रेलर
सोशल मीडिया पर WWE ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच नजर आए और उन्होंने लास वेगास में होने वाले WrestleMania 42 को हाइप किया. अब तक इस इवेंट के लिए किसी भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं हुआ था. वीडियो में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक नजर आए. WWE ने पहले नहीं बताया था कि कौन-कौन से सुपरस्टार्स WrestleMania 42 में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे लेकिन अब इन चार दिग्गजों को जगह देकर बता दिया है कि इनके इर्दगिर्द ही ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट को बिल्ड किया जाएगा. उनका इवेंट में धूम मचाना तय है.
New official promotional poster for WrestleMania 42. pic.twitter.com/Z2Vh1B3JPz
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE के रहस्यमयी वीडियो में John Cena ने लगाई छलांग, इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर बढ़ाई हलचल
नोट कर लीजिए WrestleMania 42 की तारीख
WrestleMania 41 कमाई के मामले में WWE के लिए सबसे सफल इवेंट रहा था. उसका आयोजन लास वेगास में हुआ था और इस बार भी WWE ने उसी जगह पर इवेंट का आयोजन करने का प्लान किया है. WrestleMania 42 लास वेगास, नेवाडा में स्थित एलिजायंट स्टेडियम में होने वाला है. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दो नाईट का शो देखने को मिलेगा. 18 और 19 अप्रैल को इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा. WWE ने ट्रेलर वीडियो डालकर अभी से ही फैंस में इवेंट को लेकर उत्साह भर दिया है.
The teasers led up to this new official new trailer promoting WrestleMania 42. pic.twitter.com/rXyGgkbKif
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:- लो आ गई खुशखबरी, WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar का होगा ड्रीम मैच! रिपोर्ट में खुलासा










