Raw: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. इस शो में फैंस को खूब सरप्राइज मिले. तगड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिले. Wrestlepalooza के बिल्डअप के साथ-साथ कुछ मैचों का ऐलान भी किया गया. एजे ली ने भी 10 साल बाद रेड ब्रांड में शिरकत की. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर तबाही देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने भी बढ़िया काम किया. अन्य सुपरस्टार्स ने भी इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
द उसोज़ का सैगमेंट
Raw की शुरुआत इस हफ्ते जे उसो और जिमी उसो ने की. दोनों ने अपनी बात रखी. जे ज्यादा कुछ कह पाते इससे पहले ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की. ब्रेकर ने कहा कि जिमी को जे का साथ नहीं देना चाहिए. वहीं रीड ने कहा कि सभी को ट्राइबल चीफ को स्वीकार करना होगा. फैंस ने रोमन रेंस के नाम के चैंट्स लगाए. रीड ने रोमन का मजाक बनाकर कहा कि वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी वापसी नहीं होने वाली है. जिमी ने इसके बाद Wrestlepalooza में टैग टीम मैच का ऐलान किया. इनके बीच ब्रॉल की स्थिति बन गई थी लेकिन एलए नाइट ने आकर रीड और ब्रेकर पर हमला किया. नाइट ज्यादा देर तक हावी नहीं रह पाए. द उसोज़ ने रीड और ब्रेकर के ऊपर रिंग से डाइव लगा दी. इसके बाद जे और नाइट के बीच तनाव देखने को मिला.
IT'S ON!
— WWE (@WWE) September 9, 2025
THE USOS vs. BREAKKER & REED at WRESTLEPALOOZA!!!
But why wait…? 😏 pic.twitter.com/D8TWw9w5gR
YEAH! (we all say in unison)
LA KNIGHT IS HERE AND HE'S COMING FOR THE BRONSONS! 😤 pic.twitter.com/IAXmEtULOT---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 9, 2025
एजे स्टाइल्स का मैच और लायरा वैल्किरिया का मैच
Raw में एजे स्टाइल्स का मैच एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ हुआ. मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. मुकाबले के अंत में एक और एल ग्रांडे अमेरिकानो ने दखलअंदाजी की. ड्रेगन ली ने आकर उन्हें धराशाई किया. इसका फायदा स्टाइल्स ने उठाया. उन्होंने अमेरिकानो को स्टाइल्स क्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
ONE AMERICANO DOWN.
— WWE (@WWE) September 9, 2025
TWO AMERICANOS DOWN.
AJ Styles + Dragon Lee = 🔥 pic.twitter.com/VIvySTBYcV
Raw में लायरा वैल्किरिया का मैच राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. मैच में दोनों स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. कुछ खतरनाक मूव्स भी देखने को मिले. मुकाबले में रॉक्सन परेज ने कई बार लायरा का ध्यान भटकाया. इसका फायदा राकेल को मिला. मैच के अंत में लायर ने लेग ड्रॉप लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. राकेल ने लायरा को तेजाना बम मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की.
THE POWER OF LYRA VALKYRIA! 🤯 pic.twitter.com/PLD61wyRuL
— WWE (@WWE) September 9, 2025
एजे ली का सैगमेंट
एजे ली ने रिंग में एंट्री की. फैंस ने उनका खूब स्वागत किया. एजे ने खुद को पसंदीदा पहलवान बताया. उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की. साथ ही साथ अपनी मानसिक स्थिति के सफर के बारे में भी बताया. ली ने कहा कि अब वह पूरी तरह से ठीक है. ली ने इसके बाद सीएम पंक की बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के साथ राइवलरी का जिक्र किया. बैकी ने कुछ देर बाद एंट्री की. बैकी ने ली से उन्हें अपना विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप देने के लिए कहा. ली ने बैकी का बहुत मजाक बनाया.
"My name is AJ Lee and I'm your favorite wrestler's favorite wrestler."
— WWE (@WWE) September 9, 2025
For those of you who are too young to know… ⬆️ pic.twitter.com/LOsmUe4UNq
सैथ रॉलिंस भी वहां पर बैकी का साथ देने के लिए आए. ली ने बैकी और रॉलिंस को Wrestlepalooza में टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी. रॉलिंस ने कहा कि यह आसान है कि वह रिंग में आकर बैकी का टाइटल ले लें. सैथ ने रिंग में एंट्री की लेकिन ली ने उन्हें रोक लिया. पंक ने एंट्री की. उन्होंने रिंग में रॉलिंस को GTS लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रिंग के बाहर रॉलिंस ने गुस्से में आकर पंक और ली के खिलाफ मैच की चुनौती को स्वीकार कर लिया.
IT'S OFFICIAL!
— WWE (@WWE) September 9, 2025
AJ & PUNK vs. BECKY & SETH at WRESTLEPALOOZA!
We're truly living in the greatest timeline. 🙏 pic.twitter.com/kwsixp1FjD
रुसेव का मैच और निकी बैला का मैच
शो में रुसेव का मैच पेंटा के साथ हुआ. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. खासतौर पर रुसेव के हर खतरनाक मूव का जवाब पेंटा ने अच्छे अंदाज में दिया. मैच में न्यू डे ने आकर पेंटा का ध्यान भटकाया. पेंटा ने इन्हें भी धराशाई किया. अंत में पेंटा टॉप रोप से रुसेव को मूव लगाने वाले थे लेकिन ज़ेवियर वुड्स ने उनका ध्यान भटका दिया. रुसेव ने इसके बाद पेंटा को किक मारी और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
What are they doing here???
— WWE (@WWE) September 9, 2025
Penta vs. Rusev just became a 3 vs. 1! 😤 pic.twitter.com/Yc530BFrcc
Raw में ओस्का और निकी बैला के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला. दोनों ने काफी एक्शन दिखाया. बैला को फैंस ने खूब चीयर किया. ओस्का के कुछ मूव्स को बैला सहन नहीं कर पाए. बैला से बचने के लिए ओस्का ने कायरी सेन का इस्तेमाल भी किया. वह कई बार उन्हें बीच में ले आईं. मैच का अंत भी शानदार रहा. ओस्का ने बैला को दो किक लगाई और ओस्का लॉक में फंसा दिया. बैला के पास इसके बाद हार मानने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था. उन्होंने टैप आउट कर हार मान ली.
Asuka makes Nikki Bella tap out #WWERAW
— FADE (@FadeAwayMedia) September 9, 2025
pic.twitter.com/QJQSpIaJcH
मेन इवेंट
मेन इवेंट में ब्रॉन्सन रीड का मुकाबला एलए नाइट के साथ हुआ. रीड का साथ देने के लिए ब्रॉन ब्रेकर रिंगसाइड में मौजूद थे. रीड और नाइट के बीच अच्छा मैच हुआ. रीड के हर मूव का जवाब नाइट ने सही अंदाज में दिया. मैच में ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. जिसका फायदा रीड ने उठाया और मैच जीत लिया. मैच खत्म होने के बाद ब्रेकर और रीड ने नाइट के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए जिमी उसो आए लेकिन वह ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए. जिमी उसो और नाइट को बचाने के लिए जे उसो ने एंट्री की. जे को भी ब्रेकर ने स्पीयर देकर धराशाई कर दिया. नाइट ने अंत में मामले को संभाला. उन्होंने चेयर के जरिए रीड और ब्रेकर को बाहर का रास्ता दिखाया. अंत में नाइट ने जिमी से हाथ मिलाया लेकिन जे ने नाइट को जबरदस्त स्पीयर देकर धराशाई कर दिया.
YOU MESS WITH ONE UCE, YOU GET THE OTHER ONE!
— WWE (@WWE) September 9, 2025
JEY USO IS HERE TO SAVE HIS BROTHER!!! 🙌 pic.twitter.com/I4SYIWZYiQ
ये भी पढ़ें:-WWE ने 6 महीने बाद Roman Reigns के भाइयों के मैच का किया ऐलान, 2 मॉन्स्टर्स के खिलाफ होगी आर-पार की जंग