Raw: WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. जॉन सीना ने भी एंट्री की और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर अपनी बात रखी. सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच भी बवाल हुआ. मेन इवेंट का अंत एक बार फिर हैरानी भरा रहा. विमेंस डिवीजन ने भी कमाल का काम कर सभी की वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट
जॉन सीना ने शो की शुरुआत की. सीना ने पहले अपने परिवार को लेकर बात की. जॉन ने लास्टर रियल चैंपियन कहे जाने का जिक्र भी किया. सीना ने कहा कि इस शनिवार को ब्रॉक लैसनर लास्ट रियल चैंपियन का अंत करना चाहते हैं. फैंस ने लैसनर को बू किया. सीना ने कहा कि लैसनर के खिलाफ मैच के लिए ना कहना कोई सौदा नहीं है और इस वजह से उन्होंने हां कहा. सीना ने कहा कि उन्हें किसी का कोई डर नहीं है. उन्होंने बताया कि इस शनिवार को द बीस्ट का मुकाबला लास्ट रियल चैंपियन से होगा. सीना ने कहा कि वह युद्ध के लिए तैयार हैं. सीना ने अंत में लैसनर की जींस फटने का भी मजाक बनाया.
What does being "the last real champion" really mean?
— WWE (@WWE) September 15, 2025
Brock Lesnar is going to find out at Wrestlepalooza live on the ESPN app THIS SATURDAY! 🔥https://t.co/kzS0cxoAzD pic.twitter.com/vqL81G7wNA
"I founded SUPLEX CITY and taken your best shot for over 20 years and I'M STILL STANDING!"
LESNAR vs. CENA at Wrestlepalooza is going to be WAR! 😤 pic.twitter.com/RqRZ6Vm8si---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 15, 2025
लायरा वैल्किरिया का मैच और पेंटा की टक्कर
शो में रॉक्सन परेज का मुकाबला लायरा वैल्किरिया के साथ हुआ. दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. दोनों ने एक-दूसरे को शानदार मूव लगाए. मैच के अंत में लायरा ने कमाल का काम किया उन्होंने नाइटविंग लगाकर रॉक्सन को पिन किया और जीत दर्ज की. मैच के बाद रॉक्सन ने राकेल रॉड्रिगेज के साथ मिलकर लायरा पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए बेली ने एंट्री की. बेली ने रॉक्सन और राकेल पर अटैक कर उन्हें रिंग से बाहर किया. बेली और लायरा का स्टेयरडाउन हुआ. बेली ने इसके बाद कमेंटेटर और रेफरी को गले लगाया.
BAYLEY IS BACK! BAYLEY IS BACK! 🔥 pic.twitter.com/mfrjiVL7ZI
— WWE (@WWE) September 15, 2025
पेंटा का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ हुआ. दोनों स्टार्स ने फैंस की उम्मीद के मुताबिक तगड़ा एक्शन दिखाया. पेंटा ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से कोफी को काफी परेशान किया. फैंस ने दोनों स्टार्स के लिए खूब तालियां बजाईं. मैच में जेवियर वुड्स और ग्रेसन वॉलर ने भी दखलअंदाजी की लेकिन इससे पेंटा को कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कोफी को मैक्सिकन डिस्ट्रायर लगाकर जीत दर्ज की.
Kofi, Xavier and "Big G" really need to learn a thing or two about RESPECT.
— WWE (@WWE) September 15, 2025
Penta doesn't deserve any of this… 😡 pic.twitter.com/f4ijA2BkiK
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2016 में क्यों Goldberg ने Brock Lesnar को 2 मिनट में हराया? Paul Heyman ने खोली पोल
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सैगमेंट
क्राउड ने दोनों को मिक्स रिएक्शन दिया. साथ ही साथ सभी ने सीएम पंक के चैंट्स लगाए. रॉलिंस ने क्राउड को मूर्ख कहकर उनका मजाक बनाया. रॉलिंस ने अपनी पत्नी बैकी की तारीफ की. सीएम पंक और एजे ली ने एंट्री की. दोनों को फैंस ने खूब चीयर किया. पंक ने आकर बैकी के ऊपर निशाना साधा. पंक ने कहा कि वह और एजे ली रेसलिंग की सबसे मशहूर जोड़ी है. रॉलिंस ने पंक को चुप रहने के लिए कहा. रॉलिंस ने कहा कि ली का रिंग में आना बहुत बड़ी गलती है. बैकी ने इसके बाद पंक और ली का मजाक बनाया. बैकी ने खुद को महान रेसलर बताया. एजे ने रॉलिंस को थप्पड़ मार दिया. मामला देखकर बैकी वहां से चली गईं. रॉलिंस ने पंक के फेस पर मारा. रॉलिंस के पीछे पंक भागे. इतने में रिंग में बैकी ने वापस आकर ली को मैन हैंडल स्लैम लगा दिया. बैकी ने पंक को अंत में थप्पड़ भी मारा.
WE JUST KNOW THAT SLAP FELT GOOD 👋 pic.twitter.com/G9PzWoJTyy
— WWE (@WWE) September 16, 2025
OH WE ARE IN FOR A BRAWL!
— WWE (@WWE) September 16, 2025
AJ & PUNK vs. BECKY & SETH at WRESTLEPALOOZA live on the ESPN app THIS SATURDAY! 😤https://t.co/kzS0cxoAzD pic.twitter.com/bdV1TwgeI8
एल ग्रांडे अमेरिकानो का मैच और स्टेफनी वकेर का मैच
एल ग्रांडे अमेरिकानो का मुकाबला का ड्रेगन ली के साथ हुआ. दोनों के बीच मैच अच्छा हुआ है. अचानक मैच में एक और अमेरिकानो ने एंट्री कर दखल दिया. उन्हें संभालने के लिए एजे स्टाइल्स ने एंट्री की. इसके बाद एक और अमेरिकानो दिखाई दिए. उन्होंने स्टाइल्स को निशाना बनाया. रिंग में तीन अमेरिकानो देखकर सभी हैरान रह गए थे. अंत में मुख्य अमेरिकानो ने ली को सबमिशन मूव में फंसाकर मैच अपने नाम कर लिया.
HOW MANY AMERICANOS ARE THERE?!?!?! 😭 pic.twitter.com/o3miBT2QNm
— WWE (@WWE) September 16, 2025
स्टेफनी वकेर और कायरी सेन के बीच शो में मैच देखने को मिला. वकेर और सेन ने एक-दूसरे के ऊपर खतरनाक मूव्स का प्रयोग किया. खासतौर पर वकेर ने एक बार फिर दिखाया कि उनमें आगे बढ़ने की खूब काबिलियत है. मैच में ओस्का ने भी दखल दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में वकेर ने सेन के ऊपर बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद ओस्का ने वकेर से टक्कर लेने की कोशिश की लेकिन इयो स्काई ने आकर बीच बचाव किया.
IYO SKY just protected Stephanie Vaquer days before they fight for the Women's World Title at WRESTLEPALOOZA! 🤝
— WWE (@WWE) September 16, 2025
Stream live on the ESPN app THIS SATURDAY! https://t.co/kzS0cxoAzD pic.twitter.com/ICfZsy0VHd
शो में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने एक प्रोमो दिया. दोनों ने कहा कि वह द उसोज का बुरा हाल कर देंगे. ब्रेकर और रीड ने जिमी उसो और एलए नाइट को धराशाई करने की बात भी कही. दोनों ने जे से पूछा कि Wrestlepalooza के बाद क्या होगा. ब्रेकर और रीड ने रोमन रेंस का जिक्र करते हुए उनका मजाक बनाया.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जिमी उसो और एलए नाइट का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ. ब्रेकर और जिमी ने मैच की शुरुआत की. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. ब्रेकर और रीड ने अपनी केमिस्ट्री से बेबीफेस स्टार्स को खूब परेशान किया. जिमी और नाइट ने भी अपना दम दिखाया. मैच का अंत भी शानदार रहा. रिंग के बाहर ब्रेकर ने नाइट के ऊपर कूदकर उन्हें गिरा दिया और इससे जिमी का ध्यान भटक गया. इसका फायदा रीड ने उठाया. उन्होंने जिमी को जैग्ड एज फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की. मैच के बाद भी ब्रेकर और रीड ने जिमी पर अटैक जारी रखा. जे उसो ने चेयर के साथ एंट्री कर रीड और ब्रेकर पर हमला किया. दोनों की हालत खराब हो गई. जे ने इसके बाद नाइट से हाथ मिलाया. हालांकि, नाइट ने हाथ मिलाने के बाद उन्हें BFT लगा दिया.
Brothers protect each other. 🤝
— WWE (@WWE) September 16, 2025
WE'LL SEE THE USOS battle BREAKKER & REED THIS SATURDAY AT WRESTLEPALOOZA!
Stream live on the ESPN app THIS SATURDAY! https://t.co/kzS0cxoAzD pic.twitter.com/vrxk5zIGRv
AN EYE FOR AN EYE… YEAH! 😤
— WWE (@WWE) September 16, 2025
LA Knight just gave Jey Uso a taste of his own medicine! pic.twitter.com/N6UkXKSMtc
ये भी पढ़ें:-WWE में किसने दी The Undertaker के नाम को असली पहचान? 80 साल के दिग्गज के फैसले ने बदल दी किस्मत










