WWE Raw Results: 2026 का पहला WWE Raw का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. शो की शुरुआत में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला. वहीं मेन इवेंट में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशइप के लिए मैच हुआ. कंपनी को नए चैंपियंस भी मिले. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
ओस्का और कायरी सेन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिया रिप्ली और इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. रिया और इयो का दबदबा देखने को मिला. ओस्का और सेन ने मैच में चालाकी दिखाने की कोशिश भी की. स्काई और रिया की केमिस्ट्री बहुत शानदार रही. मैच के अंत में बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा. रिया ने ओस्का को रिप्टाइड लगाया. वहीं स्काई ने टॉप रोप से उन्हें मूनसॉल्ट दिया. स्काई ने रिंग के बाहर सेन के ऊपर डाइव लगाई. रिंग के अंदर रिया ने ओस्का को पिन किया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.
गुंथर का सैगमेंट
गुंथर से रिंग में जाने से पहले एडम पीयर्स ने उन्हें थोड़ा इज्जत दिखाने को कहा था. गुंथर ने रिंग में आकर इसका उल्टा किया. उन्होंने जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा. द रिंग जनरल ने सीना की हार पर उनके भद्दा मजाक बनाया. फैंस ने उन्हें खूब बू किया. इसके बाद एजे स्टाइल्स आए. रिंग जनरल ने स्टाइल्स के लिए भी गलत शब्दों को प्रयोग किया. स्टाइल्स ने गुंथर को थप्पड़ मार दिया. बाद में बैकस्टेज एडम पीयर्स ने दोनों के बीच अगले हफ्ते मैच का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में WWE को मिले 2 नए चैंपियंस, Rhea Ripley ने दोस्त के साथ मिलकर दुश्मनों को चटाई धूल
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
मैक्सिकन डुप्री ने बैकी लिंच के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों स्टार्स के बीच बढ़िया मैच हुआ. डुप्री ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई. लिंच ने मैच में अपनी चालाकी भी दिखाई, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. डुप्री ने बैकी को एंकल लॉक में फंसाने की कोशिश भी की. अंत में डुप्री इस काम में सफल भी हुईं. अचानक वहां पर बैकी ने नीचे वाली रोप का फायदा उठाकर डुप्री को पिन कर दिया. बैकी की बेईमानी को रेफरी नहीं देख पाए. इस तरह बैकी ने दोबारा टाइटल अपने नाम कर लिया.
द उसोज़ का सैगमेंट
फैंस के बीच में जे उसो और जिमी उसो नज़र आए. पिछले हफ्ते दोनों ने वर्ल्ड टैग टीम टाइटल जीता था. दोनों ने फैंस का स्वागत किया. जे ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2026 उनका है. जिमी ने द उसोज़ को महान बताया और पूरे टैग टीम डिवीजन को चेतावनी दी.
स्टेफनी वकेर का सैगमेंट
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर ने कहा कि 2025 उनका शानदार रहा. उन्होंने WWE यूनिवर्स को धन्यवाद दिया. वकेर ने इसके बाद स्पेनिश में प्रोमो दिया. अचानक रिंग में राकेल रॉड्रिगेज ने पीछे से आकर वकेर पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने वकेर के चोटिल पांव को निशाना बनाया. राकेल ने वकेर के ऊपर चेयर से भी हमला किया. एडम पीयर्स और ऑफिशियल्स ने आकर राकेल को रोका. राकेल ने बैकस्टेज भी वकेर को खूब पीटा.
लिव मॉर्गन का मैच
शो में लिव मॉर्गन का मैच लायरा वैल्किरिया के साथ हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए. मैच में रॉक्सन परेज ने भी दखलअंदाजी की. बेली के साथ रॉक्सन का रिंग के बाहर ब्रॉल हुआ. परेज को बेली एरीना से बाहर ले गईं. इस अफरातफरी का फायदा लिव को मिला. उन्होंने लायरा को ओवलिवियन मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की. मैच की शुरुआत काफी धीमी रही. ब्रेकर काफी गुस्से में लगे. उन्होंने पंक को उठाकर जोरदार अंदाज में पटका. ब्रेकर ने धीरे-धीरे मैच में तेजी दिखाई. शुरुआत में ब्रेकर का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने पंक को मैच में वापसी नहीं करने दी. ब्रेकर ने पंक को क्लोथलाइन से कई बार धराशाई किया. रिंग के बाहर पंक को स्पीयर लगाने ब्रेकर गए, लेकिन उन्हें दो क्लोथलाइन पड़ गए. पंक ने टॉप रोप से ब्रेकर को एल्बो लगाकर पिन किया. ब्रेकर ने तुरंत ही किकआउट कर लिया. पंक ने ब्रेकर को डीडीटी भी दिया.
पंक ने ब्रेकर को टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया. वहां पर पॉल हेमन ने पंक का ध्यान भटकाया. द विज़न के ऑस्टिन थ्योरी, लोगन पॉल और ब्रॉन्सन रीड भी आए. थ्योरी ने पंक को स्टॉम्प लगाया. रेफरी ये चीज नहीं देख पाए. ब्रेकर ने पंक को पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. पेंटा, ड्रेगन ली और रे मिस्टीरियो ने आकर विज़न को धराशाई किया. सभी के बीच ब्रॉल हुआ.
रिंग के अंदर ब्रेकर और पंक मौजूद थे. ब्रेकर ने पंक को स्पीयर लगाया लेकिन वो बच गए. पंक ने ब्रेकर को GTS लगाकर पिन किया. ब्रेकर ने फिर से किकआउट कर लिया. पंक ने ब्रेकर पाइलड्राइवर मूव लगाया. ब्रेकर ने अचानक पंक को सबमिशन होल्ड में डाल दिया. पंक ने भी ब्रेकर को सबमिशन में फंसाया. पंक ने ब्रेकर को एसटीएफ भी लगाया. हेमन ने एक बार फिर पंक का ध्यान भटकाया. पंक ने हेमन को पंच लगा दिया. ब्रेकर ने गलती से स्पीयर हेमन को लगा दिया. ब्रॉन ने अनाउंस टेबल पर पंक के ऊपर छलांग लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. रिंग के अंदर पंक ने अपना अनुभव दिखाया और अंत में ब्रेकर को स्पीयर लगाकर टाइटल रिटेन कर लिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में बेईमानी से चैंपियन बनी Becky Lynch, रेफरी की आंखों में धूल झोंककर 28 साल के रेसलर का तोड़ा दिल










