WWE Raw Results: WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड का सफल समापन हो गया है. शो में बड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. जॉन सीना के The Last Time is Now टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच भी रेड ब्रांड में हुए. दर्शकों ने भी अपने चहेते रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रिया रिप्ली और इयो स्काई का सैगमेंट
Raw की शुरुआत इस हफ्ते रिया रिप्ली और इयो स्काई ने की. दोनों ने वॉरगेम्स मैच में मिली जीत पर खुशी जताई. रिया ने कहा कि अभी उनका बदला काबुकी वॉरियर्स से पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह इयो स्काई के साथ मिलकर अब विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाएंगी. कुछ देर बाद शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की. दोनों ने कहा कि उन्हें पहले रीमैच मिलना चाहिए. रिया ने कहा कि ब्लिस और फ्लेयर को काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ हार मिल चुकी है. एलेक्सा ने कहा कि रिया और स्काई को साबित करना होगा कि वह उनसे बेहतर हैं. ब्लिस ने शो में टैग टीम मैच की बात कही. इसके बाद स्काई ने मुकाबले के लिए हां कह दिया. बैकस्टेज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns का धमाकेदार मैच किया रद्द, 40 साल के रेसलर का बड़ा खुलासा
The Last Time is Now टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच
Raw में पहले सेमीफाइनल मैच जे उसो और एलए नाइट के बीच हुआ. दोनों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर खतरनाक हमला किया. नाइट और जे ने कई बार एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की. जे ने नाइट को स्पीयर लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. नाइट ने भी टॉप रोप से एक शानदार सुपरप्लेक्स उसो को दिया. मैच के अंत में उसो ने मेगास्टार को स्पीयर और टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन किया. नाइट ने सभी को चौंकाते हुए किकआउट कर लिया. उन्होंने इसके बाद तुरंत उसो को रोलअप किया और जीत हासिल कर ली.
LA KNIGHT ADVANCES!!!!
— WWE (@WWE) December 2, 2025
Could we be looking at John Cena's FINAL opponent? 🤩 pic.twitter.com/OkPtqMoeZ2
जजमेंट डे का सैगमेंट
जजमेंट डे के सभी सदस्यों ने रिंग में एंट्री की. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जॉन सीना के खिलाफ Survivor Series 2025 में मिली जीत के बारे में बात की. उन्होंने खुद को महान बताया. मिस्टीरियो ने फिन बैलर, जेडी मैकडॉना, रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज को धन्यवाद कहा. मिस्टीरियो ने इसके बाद लिव मॉर्गन को बुलाया. मॉर्गन ने आकर पूरे लॉकर रूम को धमकी दी. उन्होंने कहा कि जजमेंट डे अब मंडे नाइट रॉ को चलाने के लिए तैयार है.
"THE JUDGMENT DAY ONCE AGAIN OFFICIALLY RUNS MONDAY NIGHT RAW!" 🔥 pic.twitter.com/ZzaVEvaccj
— WWE (@WWE) December 2, 2025
WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
Raw में एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. घंटी बजने से पहले ही कोफी और वुड्स ने स्टाइल्स और ली पर हमला कर दिया. इनकी मदद के लिए रिंग के बाहर ग्रेसन वॉलर भी मौजूद थे. मुकाबले में चारों स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. किंग्सटन और वुड्स ने चीटिंग की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. मैच के अंत में ली ने रिंग के बाहर कोफी और वॉलर के ऊपर डाइव लगाई. रिंग के अंदर एजे ने वुड्स को स्टाइल्स क्लैश मूव लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
OH MY GOD????
— WWE (@WWE) December 2, 2025
Was that the greatest Styles Clash EVER?! 😂
AND STILL YOUR WORLD TAG TEAM CHAMPIONS: AJ Styles & Dragon Lee! pic.twitter.com/as7byaQyFy
द विज़न का सैगमेंट
पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर, लोगन पॉल और ब्रॉन्सन रीड ने रिंग में एंट्री की. हेमन ने अपने सभी साथियों का परिचय दिया. उन्होंने ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर की तारीफ भी की. हेमन ने इसके बाद बड़ा ऐलान किया. हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि ब्रॉन ब्रेकर अगले साल Raw के नेटफ्लिक्स पर जाने की पहली सालगिरह पर सीएम पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे. ब्रेकर ने माइक हाथ में लिया. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2026 को अलग तरह का खेल होगा. ब्रेकर ने पंक पर उनकी गर्दन तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने अंत में द बेस्ट इन द वर्ल्ड को रिटायर करने की कसम खाई.
JUST ANNOUNCED BY PAUL HEYMAN:
— WWE (@WWE) December 2, 2025
CM PUNK vs. BRON BREAKKER
🏆 WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP MATCH
MONDAY NIGHT RAW – JANUARY 5th pic.twitter.com/M1Pqdpgqsl
The Last Time is Now टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच
गुंथर और सोलो सिकोआ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ. सिकोआ की मदद के लिए रिंग के बाहर टाला टोंगा भी मौजूद थे. उन्होंने कई बार गुंथर का ध्यान भी भटकाया. फैंस को लगा था कि मुकाबले को द रिंग जनरल आसानी से जीत जाएंगे. सिकोआ ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने गुंथर के हर मूव को शानदार अंदाज में काउंटर किया. गुंथर ने सिकोआ को क्लोथलाइन लगाकर पिन भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोलो ने द रिंग जनरल की हालत समोअन ड्रॉप से खराब की. गुंथर ने सिकोआ को 10 से ज्यादा चॉप्स लगाए. द रिंग जनरल ने स्लीपर होल्ड लॉक सिकोआ के ऊपर लगाया. रिंग के बाहर टोंगा ने गुंथर को बिग बूट लगाकर गिरा दिया. मैच के अंत में गुंथर ने सिकोआ को रिंग के अंदर लो-ब्लो दिया और फिर पावरबॉम्ब लगाकर मैच अपने नाम कर लिया.
HERE WE GO! 🔥
— WWE (@WWE) December 2, 2025
JOHN CENA'S FINAL OPPONENT WILL EITHER BE LA KNIGHT or GUNTHER!
KNIGHT & GUNTHER go one-on-one THIS FRIDAY on SmackDown. Winne faces John Cena at Saturday Night's Main Event on December 13th! pic.twitter.com/wrSVBFj53M
मेन इवेंट
मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रिया रिप्ली और इयो स्काई के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. शुरुआत में रिया और शार्लेट को उनके पार्टनर द्वारा टैग नहीं मिल पाया. लंबे टाइम बाद इन दोनों का सामना हुआ. फैंस दोनों को देखकर खुश हो गए थे. रिप्ली और फ्लेयर ने एक-दूसरे पर खूब अटैक किया. रिया ने फ्लेयर को सुपरपलेक्स शार्लेट को लगाया और इयो ने जबरदस्त किक मारी. इयो ने फ्लेयर और एलेक्सा के ऊपर रिंग के बाहर डाइव भी लगाई. स्काई और रिया का दबदबा फ्लेयर के ऊपर दिखा.
यह पूरे शो का सबसे तगड़ा मुकाबला रहा. मैच के अंत में चारों स्टार्स रिंग में थीं. काबुकी वॉरियर्स ने आकर सभी के ऊपर हमला कर दिया. बेली और लायरा वैल्किरिया ने आकर ओस्का और कायरी सेन को पीटा. इसके बाद रॉकेल रॉड्रिगेज, लिव मॉर्गन और रॉक्सन परेज ने आकर सभी पर अटैक कर दिया. रिंग में विमेंस डिवीजन का बवाल देखकर फैंस भी चौंक गए थे. इस तरह शो का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का John Cena को रिटायर करने का टूटा सपना, सेमीफाइनल में मेगास्टार ने दी करारी हार










