The Rock: WWE में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है. दिग्गज रेसलर्स की लिस्ट में उन्हें गिना जाता है. रॉक की सफलता WWE तक ही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा. कुछ ही सालों में वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार बन गए. उनकी वजह से जॉन सीना और बतिस्ता जैसे दिग्गजों ने भी हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. हालांकि, रॉक पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हैं. हाल के समय में उनकी कुछ फिल्मों ने दूसरों की तुलना में काफी कम कमाई की है. लाइव एक्शन फिल्म में तो अब उनका रंग फीका पड़ रहा है. एक तरह से कहा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर उनका जलवा कम हो रहा है.
द रॉक की तीन फिल्में रही फिसड्डी
द रॉक अब हॉलीवुड में अपना फुलटाइम करियर बना चुके हैं. बिजी शेड्यूल के कारण वह WWE में भी नहीं आ पाते हैं. मौजूदा समय में उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. रॉक को अब लाइव एक्शन फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है. पिछली तीन मूवी की कमाई अगर आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. साधारण फिल्में बिजनेस के मामले में उनसे बहुत आगे रही हैं.
द रॉक की साल 2022 में ब्लैक एडम फिल्म आई थी. इसमें उनके अलावा दिग्गज कलाकार मौजूद थे. सभी को लगा था कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह फिल्म 393 मिलियन डॉलर की कमाई ही कर पाई. 2024 में रॉक की मूवी रेड वन का हाल भी बुरा रहा. यह फिल्म सिर्फ 186 मिलियन डॉलर ही कमा पाई. अच्छी स्टारकास्ट होने के बावजूद इस पिक्चर को सफलता नहीं मिली. हाल ही में रॉक की द स्मैशिंग मशीन मूवी रिलीज हुई है. इसे लेकर सभी उत्साहित थे. खुद रॉक ने फिल्म से काफी उम्मीद लगाई थी. फिल्म ने 3 दिवसीय शुरुआती हफ्ते में सिर्फ 6.2 मिलियन डॉलर की कमाई की है. ऐसा लगता है कि स्मैशिंग मशीन फिल्म बुरी मात खाने वाली है.
Dwayne Johnson's last 3 live action films at the box office:
Black Adam: $393M
Red One: $186M
The Smashing Machine: Set to debut at $6M
THE ROCK DEFINITELY COMING BACK TO RING 😂 pic.twitter.com/tXxPEJbVYr---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) October 4, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H की दादागिरी, इन 6 मौजूदा चैंपियंस के टाइटल रन को खराब बुकिंग से कर दिया बर्बाद!
WWE में अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?
द रॉक पिछले साल से WWE में भी एक्टिव रहे हैं. समय मिलने पर उन्होंने रिंग में तगड़ी एंट्री की है. रॉक WWE में अंतिम बार Elimination Chamber 2025 में दिखे थे. उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. हालांकि, एक बुरी बात रही कि इसके बाद वह स्टोरी में शामिल रहे. इस वजह से फैंस रॉक से काफी नाराज हैं.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो WWE Raw के आगामी एपिसोड में Roman Reigns करके फैंस को हैरान कर सकते हैं