---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज ने Roman Reigns की उड़ाई खिल्ली, जूते चोरी करने वाले खतरनाक रेसलर को मिला नया नाम

रोमन रेंस खुद को ट्राइबल चीफ बोलना पसंद करते हैं। अब WWE दिग्गज पॉल हेमन ने रोमन के निकनेम का मजाक उड़ाया है और अपने साथी को अनोखा नाम दे दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 2, 2025 07:46
WWE, Roman Reigns, Paul Heyman
रोमन रेंस की दिग्गज ने उड़ाई खिल्ली (Image via WWE.com)

Paul Heyman Jokes on Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस खुद को एकमात्र ट्राइबल चीफ बोलते हैं। उनपर यह किरदार काफी अच्छा लगता है और फैंस को उनका निकनेम भी बेहद पसंद है। अब WWE दिग्गज पॉल हेमन ने रोमन की खिल्ली उड़ाई है और उनके जूते चोरी करने वाले खतरनाक रेसलर ब्रॉन्सन रीड को नया निकनेम दे दिया है।

पॉल हेमन ने रोमन रेंस की उड़ाई खिल्ली

Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस और जे उसो की हालत खराब कर दी थी। इसके बाद रीड ने रोमन के जूते चोरी कर लिए थे और इन्हें अपने साथ ले गए थे। SummerSlam के किकऑफ शो में ब्रॉन्सन इन जूतों के साथ नजर आए और उन्होंने रोमन के निकनेम ट्राइबल चीफ का मजाक उड़ाते हुए अपने साथी ब्रॉन्सन को ट्राइबल थीफ नाम दे दिया। हेमन ने कहा, ‘मेरा नाम पॉल हेमन है। यह ट्राइबल थीफ ब्रॉन्सन रीड और यह हमारे ग्रुप के लीडर ब्रॉन ब्रेकर हैं।’

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam में होगा धमाकेदार मैच

SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो बतौर टीम साथ काम करने वाले हैं। दोनों का सामना ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से टैग टीम मैच में देखने को मिलेगा। उनके बीच Raw में स्टोरीलाइन का बिल्डअप एकदम धमाकेदार रहा और उन्होंने खुद बवाल मचाया। रोमन और जे को साथ काम करते हुए देखना रोचक चीज होगी। बता दें कि यह मुकाबला नाइट 1 में होगा। पहले लगा था कि इसे मेन इवेंट में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है।

---विज्ञापन---

SummerSlam नाइट 1 को कौन करेगा मेन इवेंट?

रोमन रेंस का SummerSlam मैच नाइट 1 को हेडलाइन नहीं करेगा। कुछ समय पहले ही सीएम पंक ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐलान किया कि उनका गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच मेन इवेंट में होगा। बता दें कि पंक ने गौंटलेट मुकाबला में जीत दर्ज करके रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल मैच प्राप्त किया है। इस मुकाबले का बिल्डअप शानदार रहा है और जब दोनों SummerSlam 2025 में आमने-सामने आएंगे, तो वो मिलकर बवाल मचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- SummerSlam 2025 से पहले दिखेगा John Cena का जलवा, WWE ने दी खुशखबरी, इस शो में मचाएंगे तबाही!

First published on: Aug 02, 2025 07:45 AM

संबंधित खबरें