WWE: WWE में इस समय अपने रिटायरमेंट मैच को लेकर गोल्डबर्ग रेसलिंग वर्ल्ड में छाए हुए हैं. 58 साल की उम्र में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. गोल्डबर्ग अपने खतरनाक मूव स्पीयर के लिए भी जाने जाते हैं. उनके अलावा भी कई अन्य रेसलर्स इसका प्रयोग करते हैं.
गोल्डबर्ग WCW दिनों से ही स्पीयर का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनसे बेहतरीन अंदाज में शायद ही कोई इसे लगा पाता हो. खैर इस बार दिग्गज ने खुद ही टॉप-5 स्पीयर्स की रैंकिंग की. उन्होंने रोमन रेंस का नाम भी लिया लेकिन उन्हें आगे जगह नहीं दी. शायद इस बात से रेंस के फैंस का दिल टूट सकता है.
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने क्या कहा?
गोल्डबर्ग मौजूदा समय में अपने रिटायरमेंट मैच को प्रमोट कर रहे हैं. इसके तहत वह जगह-जगह पर इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने SHAK Wrestling से बात की. वहां पर उनसे WWE में टॉप-5 स्पीयर्स के बारे में सवाल पूछा गया. गोल्डबर्ग ने नंबर-1 की पोजिशन पर खुद को रखा. इसके बाद उन्होंने दूसरे नंबर पर ब्रॉन ब्रेकर को जगह दी. तीसरे और चौथे नंबर पर उन्होंने ऐज और राइनो को रखा. गोल्डबर्ग ने चौंकाते हुए पांचवें नंबर पर रोमन रेंस का नाम लिया.
वैसे गोल्डबर्ग ने ब्रॉन ब्रेकर को ऊपर रखा और यह कहीं ना कहीं अच्छी बात है. ब्रेकर का स्पीयर काफी खतरनाक होता है. मेन रोस्टर में अभी तक कई रेसलर्स ब्रेकर के इस रफ्तार भरे मूव का शिकार हो चुके हैं, जिसमें रोमन रेंस का नाम भी शामिल है. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर ने रेंस को जबरदस्त अंदाज में दो स्पीयर दिए थे. फैंस भी इस पल को देखकर हैरानी में पड़ गए थे.
गोल्डबर्ग का किसके साथ होगा आखिरी मैच?
कुछ हफ्ते पहले गोल्डबर्ग ने Raw में आकर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को कंफ्रंट किया था. उन्होंने द रिंग जनरल को मुकाबले के लिए चुनौती पेश की. WWE ने भी मैच तुरंत ऑफिशियल कर दिया. आपको बता दें आगामी 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच टक्कर होगी. WWE ने क्लियर कर दिया है कि यह गोल्डबर्ग का अंतिम मैच होगा. गुंथर दावा कर चुके हैं कि वह गोल्डबर्ग के होमटाउन में उनकी हालत खराब करेंगे. अब देखना होगा कि दोनों फैंस को अच्छा मुकाबला दे पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 सुपरस्टार्स जो स्पीयर मारकर विरोधियों को चंद सेकेंड में कर देते हैं ढेर