John Cena: 2025 में अभी तक WWE में जॉन सीना चर्चा का विषय रहे हैं. उनके रिटायरमेंट टूर को लेकर लगातार उत्साह बना रहा है. कुछ तगड़े मुकाबले वह अपने पुराने विरोधियों के खिलाफ लड़ चुके हैं. सीना की अब कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. इसके बाद वह WWE से रिटायर हो जाएंगे. कंपनी भी उनके रिटायरमेंट को स्पेशल बनाने की कोशिश कर रही है. ट्रिपल एच ने कह दिया है कि वह खास मोमेंट के साथ सीना को विदाई देंगे. सीना का WWE में अंतिम मैच दिसंबर में होने वाला है. कंपनी इसके द्वारा अब मालामाल होने की सोच रही है. इस वजह से ही टिकट बेहद महंगे दामों पर उपलब्ध हैं.
जॉन सीना के अंतिम मैच के टिकट हुए महंगे
WWE ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर सीना के अंतिम मैच के लिए टिकट पैकेज का खुलासा कर दिया है. 13 दिसंबर, 2025 को वाशिंगटन, डीसी में सीना का आखिरी मैच Saturday Night’s Main Event में होने वाला है. आपको बता दें यह सिर्फ शो नहीं है बल्कि इसे दो दशक के खास दौर के रूप में पेश किया जा रहा है. ट्रिपल एच ने कह दिया है कि आपके पास सीना को देखने का अंतिम मौका है.
कंपनी ने WWE चैंपियन पैकेज जारी किया है, जिसमें फ्लोर सीटिंग, पर्सनल फोटो खिंचाने का मौका, खास गिफ्ट और रिंग साइड फोटो लेने की सुविधा मिलती है. फैंस को शो से एक रात पहले प्रीमियम सीटें भी मिलेंगी. दिलचस्प बात यह है कि टिकटें काफी महंगी रखी हुई हैं. लाइन A (रिंगसाइड) की कीमत 11,500 डॉलर (करीब 10 लाख) है. लाइन B (रैंप साइड) की कीमत 9,500 डॉलर (करीब 8 लाख) है. लाइन E (रैंप साइड) की कीमत 6,500 डॉलर (करीब 5 लाख) है. इन आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं कि सीना के अंतिम मैच को देखने के लिए फैंस की जेब खाली होने वाली है.
Ticket prices for John Cena's last match have been revealed:
– 5th row (Row E) ramp side- WWE Champion – $6,500.00 per ticket
– 2nd row (Row B) ramp side- WWE Champion – $9,500.00 per ticket
– The TV side Ringside package Row 1 (Row A) $11,500.00 per ticket
Standard seats… pic.twitter.com/Q4AD21Rwof---विज्ञापन---— Cultaholic Wrestling (@Cultaholic) October 1, 2025
ये भी पढ़ें:-‘जिस चीज को छूता हूं वह सोना बन जाती है’-WWE दिग्गज Roman Reigns ने तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए भरी हुंकार
ट्रिपल एच ने दिया था बयान
WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच भी जॉन सीना के अंतिम मैच को हाइप कर रहे हैं. उन्होंने फैंस को ऐतिहासिक शो के लिए टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया. द गेम ने कहा,”अब आखिरी बार है. जॉन सीना का आखिरी मैच 13 दिसंबर को वाशिंगटन, डीसी में Saturday Night’s Main Event के लिए तय है. 17 अक्टूबर को अपनी टिकट ले लीजिए क्योंकि इसके बाद आप उन्हें नहीं देख पाएंगे”.
The last time really is now. @JohnCena’s final match is set for #SNME in Washington, D.C. on December 13. Get your tickets on Oct. 17 because after this…you can’t see him. pic.twitter.com/ZKHNrpDZh6
— Triple H (@TripleH) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-‘John Cena को WWE में दोबारा नहीं देखना चाहता’-16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने दिग्गज से की अपील