Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE में 11 साल बाद Brock Lesnar और John Cena के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, इस बड़े इवेंट में मचाएंगे तबाही

WWE SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने जॉन सीना को निशान बनाया. दोनों के बीच अब मैच का ऐलान कर दिया है.

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. उन्होंने एक एफ-5 सैमी ज़ेन और दो एफ-5 जॉन सीना को लगाए. फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए थे. सबसे बड़ी बात है कि WWE ने लैसनर और सीना के बीच मुकाबले का ऐलान भी कर दिया है. इस बात की उम्मीद पहले से की जा रही थी. दोनों के बीच एक अंतिम मैच देखने को मिलेगा. आप सभी जानते हैं कि लैसनर और सीना का इतिहास तगड़ा रहा है. दोनों की दुश्मनी को आज भी फैंस याद करते हैं. अब एक बार फिर तगड़ा मुकाबला होने वाला है.

WWE SmackDown की शुरुआत में आए ब्रॉक लैसनर

SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. सीना ने फैंस की तारीफ की और सभी का धन्यवाद किया. सैमी ज़ेन ने उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी की. सैमी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज की बात कही. सैमी ने कहा कि वह सीना के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. सीना ने भी उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. सैमी और सीना काफी थक चुके थे. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की. उन्होंने पहले रेफरी को रिंग से बाहर खींचा. इसके बाद उन्होंने सैमी को एफ-5 लगाया. अंत में ब्रॉक ने सीना को दो एफ-5 लगाए.

---विज्ञापन---

सीना को धराशाई करने के बाद लैसनर बैकस्टेज गए. उनका एक फुटेज दिखाया गया. कैमरे की तरफ देखते हुए लैसनर ने कहा, "जॉन सीना मैं तुम्हें WrestlePalooza में देखूंगा'. WWE ने इसके तुरंत बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. आपको बता दें आगामी 20 सितंबर को WrestlePalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. इस शो की 25 साल बाद वापसी हो रही है.

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच कब हुआ था अंतिम मैच?

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना काफी लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं. दोनों के पहला सिंगल्स मैच 2002 में हुआ था. मैच काफी छोटा रहा था, जिसमें लैसनर ने जीत दर्ज की. SummerSlam 2014 में इन दोनों के बीच सबसे तगड़ा मैच हुआ था, जिसे हमेशा याद किया जाता है. वहां पर सीना ने लैसनर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. लैसनर ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. दोनों के बीच इसके बाद Night of Champions 2014 में भी सिंगल्स मैच हुआ था. सीना की वहां पर DQ से जीत हुई थी क्योंकि सैथ रॉलिंस ने मैच में दखलअंदाजी कर दी. इसके बाद से अब जाकर 2025 में 11 साल बाद दोनों दिग्गजों के बीच सिंगल्स मैच होगा.

ये भी पढ़ें:-CM Punk की पत्नी AJ Lee की 10 साल बाद घर वापसी, WWE रिंग में मौजूदा चैंपियन को किया ढेर


Topics:

---विज्ञापन---