John Cena: WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना के 23 साल का करियर खत्म हो जाएगा. गुंथर के खिलाफ सीना अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. फैंस उन्हें लेकर काफी इमोशनल हो रहे हैं. हर कोई उन्हें अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहा है. सीना की भारत में भी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. हर किसी की जुबान पर उनका नाम रहता है. यहां तक कि शादियों में कई दूल्हे तो उनके एंट्रेंस म्यूजिक के साथ स्टेज पर आते हैं. आपको बता दें, सीना भारत में भी आ चुके हैं. फैंस ने उन्हें इन-रिंग एक्शन में देखा है. कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होगा. यहां हम आपको बताएंगे कि सीना ने भारत में अपना पहला मैच कब लड़ा था.
जॉन सीना ने भारत में कब दिखाया अपना दम?
जॉन सीना ने भारत की धरती पर सबसे पहला कदम 2006 में रखा था. सीना किसी मैच के लिए नहीं आए थे. एक मीट एंड ग्रीट इवेंट के लिए सीना मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान फैंस का जमावड़ा देखने को मिला था. हर कोई उनसे मिलना चाहता था. सीना ने भी अपने अंदाज में सभी को धन्यवाद कहा था. जॉन ने भारत में रेसलिंग को बढ़ावा देने की कसम भी खाई थी.
8 सितंबर 2023 को हैदराबाद में WWE का धमाकेदार लाइव इवेंट हुआ था. सीना ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया था. पहली बार वो भारत में इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए थे. WWE Superstar Spectacle के मेन इवेंट में सीना ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर इम्पीरियम के विंची और लुडविग काइजर को हराया था. Superstar Spectacle के लिए जब सीना की एंट्री का ऐलान हुआ था, तब टिकटों की बिक्री में एकदम उछाल आ गया था. कंपनी को इस इवेंट से काफी फायदा पहुंचा. पूरा एरीना खचाखच भरा हुआ था. सीना ने इसके बाद बैकस्टेज भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली से भी मुलाकात की थी. खली ने दिग्गज को हिंदी सिखाई, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें:-Triple H ने बदल दी WWE SmackDown की टाइमिंग, 2026 की शुरुआत से इतने घंटे दिखेगा ताबड़तोड़ एक्शन
WWE Saturday Night’s Main Event में कब होगा जॉन सीना का मैच?
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 13 दिसंबर (भारत में 14 दिसंबर) को होने वाला है. कंपनी ने शो के लिए चार बड़े मैच बुक किए हैं. कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि जॉन सीना और गुंथर का मुकाबला शो की शुरुआत में होगा. फैंस इसे लेकर गुस्से में आ गए थे. अब सीना ने Pat McAfee शो के जरिए कंफर्म कर दिया है कि उनका मुकाबला मेन इवेंट में होगा.
ये भी पढ़ें:-2026 में Brock Lesnar सहित दो अन्य दिग्गज होंगे WWE से ‘रिटायर’, कंपनी के प्लान का हुआ खुलासा










