SmackDown: WWE Saturday Night’s Main Event और इसके बाद Raw का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. दोनों शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. रेड ब्रांड में अब Survivor Series 2025 का बिल्डअप शुरू कर दिया गया है. अब सभी की नजरें SmackDown के शो पर हैं. वहां पर नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती हैं. सवाल यह है कि कोडी रोड्स को अब कौन चुनौती पेश करेगा. इसे लेकर लगातार चर्चा चल रही है. ब्लू ब्रांड को लेकर कंपनी ने पहले ही कुछ ऐलान कर दिए थे.
Who do you got when @giulia0221g defends the Women's United States Championship against @ImChelseaGreen TOMORROW on #SmackDown?
📍 GREENVILLE
🎟️ https://t.co/tuhOD4xSkZ pic.twitter.com/TgBYvH3DUp---विज्ञापन---— WWE (@WWE) November 7, 2025
Raw के एपिसोड में लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो ने वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया. अब ऐसा ही कुछ SmackDown में भी हो सकता है. वहां पर कुछ स्टार्स वापसी करते हुए दिख सकते हैं. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को है. इस लिहाज से अब हर वीकली शो काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड ग्रीनविले, साउथ कैरोलिना से लाइव आएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील ने मारी ‘डबल सेंचुरी’, बतौर चैंपियन करियर में रचा इतिहास
WWE SmackDown को लेकर किए गए ऐलान
-) रे फीनिक्स vs टाला टोंगा
-) इल्जा ड्रेगनोव का WWE यूएस टाइटल ओपन चैलेंज जारी रहेगा
-) शार्लेट फ्लेयर vs नाया जैक्स
-) जूलिया vs चेल्सी ग्रीन (विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच)
-) कोडी रोड्स उपस्थित रहेंगे
After a successful title defense against @DMcIntyreWWE at #SNME, what's next for Undisputed WWE Champion @CodyRhodes?
— WWE (@WWE) November 7, 2025
We find out TOMORROW on #SmackDown!
📍 GREENVILLE
🎟️ https://t.co/tuhOD4xSkZ pic.twitter.com/LGT0AL0oMP
ये भी पढ़ें:-157 किलो के WWE रेसलर ने Roman Reigns की उड़ाई धज्जियां, खुद को नया नाम देकर भरी हुंकार










