Randy Orton: यूट्यूबर आईशोस्पीड काफी तेजी से एक ग्लोबल ऑनलाइन सनसनी बन गए हैं. स्पोर्ट्स और मनोरंजन के क्षेत्र में वह वायरल पलों के लिए जाने जाते हैं. WWE ने भी उनका इस्तेमाल खूब ढंग किया है. वह रिंग में कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. स्पीड की वजह से कंपनी को भी काफी फायदा पहुंचा है. स्पीड का असल नाम डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर है. इस बार उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज रैंडी ऑर्टन को आरकेओ लगाने की कोशिश की है.
स्पीड का आरकेओ हुआ फेल
स्पीड ने अपने टैलेंट को स्पीड गोज प्रो में उतारा है. यह डिक्स स्पोर्टिंग गुड्स द्वारा प्रस्तुत और ओबीबी के साथ डील में निर्मित एक प्रीमियम सीरीज है. स्पीड का यह सफर रैंडी ऑर्टन सहित टॉम ब्रैडी और सुनी ली जैसे दिग्गजों से रूबरू कराता है. लांच इवेंट में स्पीड ने ऑर्टन के पीछे से आकर आरकेओ फिनिशर लगाने की कोशिश की तो माहौल बिगड़ गया. दोनों के बीच थोड़ा मस्ती देखने को मिली. रैंडी और स्पीड गले मिले. स्पीड ने शो में आने के लिए ऑर्टन का शुक्रिया किया.आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जबरा फैन स्पीड हैं. वह कई बार कोहली की प्रशंसा कर उन्हें महान क्रिकेटर कह चुके हैं. स्पीड कई बार विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए भारत भी आ चुके हैं.
iShowSpeed attempts to RKO Randy Orton.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 1, 2025
pic.twitter.com/kKq3vbfskD
ये भी पढ़ें:-बचपन में ही WWE दिग्गज John Cena के प्यार में दीवानी हो गई थी मौजूदा चैंपियन, खुद स्वीकार की दिल की बात
रैंडी ऑर्टन का होगा बड़ा मैच
रैंडी ऑर्टन का WWE में बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से वह काम कर रहे हैं. हर जगह उन्हें फैंस का समर्थन मिलता है. SmackDown में इस हफ्ते उनका तगड़ा मुकाबला होने वाला है. कोडी रोड्स के साथ मिलकर वह ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का सामना करेंगे. इनके बीच होने वाले मैच में बवाल होना पक्का है. फैंस को कोई ना कोई सरप्राइज जरूर मिलेगा.
SMACKDOWN NEWS 🚨@RealNickAldis has huge news for THIS FRIDAY… @CodyRhodes & @RandyOrton will team up to take on The Vision’s @bronbreakkerwwe & @BRONSONISHERE! pic.twitter.com/zzjN4v3y6x
— WWE (@WWE) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE के 4 दिग्गजों की बेटियों ने बदल दी ‘पापा की परियों’ वाली कहावत, सॉलिड पंच से लिखी सफलता की कहानी