WWE: WWE WrestleMania 41 से पहले केविन ओवेंस ने SmackDown में फैंस को एक दुखद खबर बताई थी. उन्होंने कहा कि गर्दन की इंजरी के कारण वह अब कुछ समय तक इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. उन्होंने अपनी सर्जरी की बात सभी को बताई थी. मेगा इवेंट में उनका मैच रैंडी ऑर्टन के साथ तय किया गया था. वह भी रद्द कर दिया गया. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि ओवेंस की वापसी कब होगी. ओवेंस को लेकर रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
केविन ओवेंस को लेकर आया अपडेट
2025 की शुरुआत केविन ओवेंस के लिए काफी खतरनाक अंदाज में हुई. Royal Rumble और Elimination Chamber में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ उनका बहुत ही भयानक मैच हुए थे. उन्हें चोट का सामना भी करना पड़ा था. खतरनाक मैचों की वजह से ही उनकी गर्दन में भी दिक्कत हुई. फैंस ने इसके लिए ट्रिपल एच के ऊपर सवाल भी खड़े किए थे. ओवेंस के जैसा ही हाल सैमी का भी रहा.
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के अनुसार अगर सबकुछ ठीक रहा तो केविन ओवेंस के जल्द ही गर्दन की सर्जरी होने की उम्मीद है. मैल्टजर ने बताया कि ओवेंस की सर्जरी जुलाई के बीच में हो सकती है. मैल्टजर ने कहा कि इस लिहाज से देखा जाए तो SummerSlam 2026 में केविन की WWE रिंग में वापसी हो सकती है. इसका मतलब साफ है कि अगले एक साल तक फैंस को ओवेंस का जलवा देखने को मिलेगा.
केविन ओवेंस ने कब लिया था हील टर्न?
केविन ओवेंस पिछले कुछ सालों से फेस के रूप में काम कर रहे थे. उनके काम की हर जगह तारीफ हुई. रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन के खिलाफ ओवेंस क शानदार राइवलरी रही थी. पिछले साल अक्टूबर में ओवेंस ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन को भी निशाना बनाया. हील के रूप में उनके काम में और ज्यादा निखार सामने आया. रैंडी ऑर्टन के साथ भी उनका मैच जबरदस्त होता लेकिन इंजरी ने सब बिगाड़ दिया. ओवेंस को इन-रिंग एक्शन में देखने के लिए अब फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE को अचानक मिले नए चैंपियंस, फेमस स्टार्स की 119 दिन बाद बादशाहत खत्म, भयानक टीम ने मारी बाजी