Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. पहली बार इस इवेंट को सऊदी अरब से बाहर कराया जा रहा है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. एक और मुकाबला अब कंफर्म हो गया है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड के बाद इस पर WWE ने मुहर लगाई. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE Crown Jewel 2025 में होगा चैंपियनशिप मुकाबला
हाल ही में हुए Wrestlepalooza में स्टेफनी वकेर ने इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. Crown Jewel 2025 में उनका मुकाबला मौजूदा विमेंस चैंपियन से तय हुआ. ट्रिपल एच ने कहा कि दोनों के बीच विमेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. आपको बता दें विमेंस चैंपियनशिप इस समय टिफनी स्ट्रेटन के पास है.
SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स और जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. वहां पर लगा था कि नया चैंपियन भी मिल सकता है. इस वजह से ही Crown Jewel 2025 के लिए मैच ऑफिशियल नहीं किया गया था. टिफनी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया. इसके बाद स्टेफनी भी रिंग में आईं. दोनों ने अपनी चैंपियनशिप ऊपर उठाकर हुंकार भरी. WWE ने अब इस चैंपियन vs चैंपियन मैच की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.
CHAMPION vs. CHAMPION.
WWE Women's Champion Tiffany Stratton will take on Women's World Champion Stephanie Vaquer for the Women's Crown Jewel Championship at #WWECrownJewel Perth!
📍 @RACArena
🎟️ https://t.co/ksDsHz3p3L pic.twitter.com/oxbnS6shcR---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 27, 2025
ये भी पढ़ें:- Brock Lesnar के फैंस के लिए बुरी खबर, 2025 में अब WWE रिंग में नहीं दिखेगा जलवा, जानिए कब होगी वापसी?
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना का भी होगा मैच
Crown Jewel 2025 बहुत ही जोरदार होने वाला है. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में देखने को मिलने वाले हैं. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ तय किया गया है. सीना ने ही इस मैच की मांग सोशल मीडिया के जरिए की थी. स्टाइल्स ने भी एक अंतिम मैच के लिए उनकी चुनौती स्वीकार की. ट्रिपल एच ने बाद में दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया. स्टाइल्स और सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. सीना के फेवरेट विरोधियों में से एक स्टाइल्स रहे हैं. इनके बीच अंतिम बार मुकाबला देखकर फैंस भी जरूर खुश होंगे.
.@JohnCena vs. @AJStylesOrg is a match we all want to see. And at #WWECrownJewel…we will.
— Triple H (@TripleH) September 23, 2025
Saturday, October 11 on @espn & @netflix. https://t.co/PhF5NM6AoC pic.twitter.com/Z7nsRuXwTb










