---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns के भाई के टाइटल मैच का ऐलान, पूर्व ट्राइबल चीफ को हराकर इतिहास रचने का मौका

WWE Saturday Night's Main Event में बड़े मुकाबले होने वाले हैं. SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने एक और चैंपियनशिप मैच की घोषणा कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 11, 2025 08:26
WWE

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event के आयोजन में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. आगामी 12 जुलाई को फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. मैच कार्ड भी काफी तगड़ा लग रहा है. खैर WWE ने शो के लिए एक और बड़ा मैच बुक कर दिया है. आपको बता दें सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को रोमन रेंस के भाई जिमी उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे.

सोलो सिकोआ के लिए 2024 ज्यादा कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपनी नई ब्लडलाइन बनाई लेकिन बड़े मैचों में जीत हासिल करने में वह नाकाम रहे हैं. 2025 भी अभी तक सिकोआ के लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन हाल ही में हुए Night of Champions में सब बदल गया. वहां पर सिकोआ ने जेकब फाटू को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती. अब वह पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड करने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

WWE Saturday Night’s Main Event में होगा जबरदस्त मैच

SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि Saturday Night’s Main Event में सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को जिमी उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. एल्डिस ने कहा, “मैंने निर्णय लिया है कि जिमी उसो और सोलो सिकोआ Saturday Night’s Main Event में आमने-सामने होंगे और अपने मतभेदों को सुलझा लेंगे”.

सोलो सिकोआ ने अपना एक बार फिर नया ग्रुप बना लिया है, जिसमें टोंगा लोआ, जेसी माटेओ और टाला लोंगा शामिल हैं. पिछले हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू और जिमी उसो का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेसी माटेओ से हुआ था. वहां पर फाटू और उसो ने जीत हासिल की. हालांकि, मैच के बाद सिकोआ और उनके साथियों ने मिलकर फाटू और उसो की हालत खराब कर दी. इन्होंने फाटू को अनाउंस टेबल पर खतरनाक ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

WWE Saturday Night’s Main Event में किसकी होगी जीत?

सोलो सिकोआ ने लंबे समय बाद मेन रोस्टर में सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया है. वहीं जिमी उसो आजतक सिंगल्स चैंपियनशिप हासिल नहीं कर पाए हैं. इस बार उनके पास अपने करियर में इतिहास रचने का मौका होगा. हालांकि, उनके लिए यह काम इतना आसान नहीं होने वाला है. मुकाबले में टोंगा लोआ, जेसी माटेओ और टाला टोंगा की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है. ऐसा हुआ तो फिर जिमी उसो का साथ देने के लिए जेकब फाटू भी पक्का आएंगे. देखना होगा कि अंत में किसे जीत मिलती है.

ये भी पढ़ें:-पोस्टर बॉय Roman Reigns की बेइज्जती! Goldberg ने WWE के टॉप-5 स्पीयर्स की रैंकिंग में दी अंतिम जगह

First published on: Jul 11, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें