WWE: WWE Saturday Night’s Main Event में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस के भाई जिमी उसो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. जिमी ने मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया. सिकोआ के साथियों द्वारा ध्यान भटकाए जाने के बावजूद उन्होंने तगड़े मूव्स लगाए. हालांकि, अंत में वह मुकाबला जीतकर चैंपियन नहीं बन पाए. जिमी का इस बार भी मेन रोस्टर में पहली बार सिंगल्स टाइटल जीतने का सपना टूट गया. सिकोआ की जीत विवादास्पद रही क्योंकि टाला टोंगा ने उनकी मदद की.
Saturday Night’s Main Event में हुआ तगड़ा मैच
जिमी उसो और सोलो सिकोआ से फैंस को अच्छे मैच की उम्मीद थी. दोनों ने किसी को भी निराश नहीं किया. सिकोआ और उसो ने लगातार दोनों को सुपरकिक से भी धराशाई किया. सिकोआ की मदद के लिए रिंगसाइड में टोंगा लोआ, जेसी माटेओ और टाला टोंगा मौजूद थे. इन सभी ने मैच में दखल देने की पूरी कोशिश की. जिमी ने टॉप रोप से इनके ऊपर डाइव लगाकर नीचे गिरा दिया. हालांकि, टाला टोंगा को ज्यादा कुछ नहीं हुआ. जिमी रिंग में रोप के बाहर खड़े हुए थे. पीछे से सिकोआ ने उन्हें रोल किया. वहीं रिंग के बाहर से टाला टोंगा ने अपने पांव से सिकोआ की मदद की. पूर्व ट्राइबल चीफ ने इस तरह चीटिंग से जीत दर्ज कर टाइटल रिटेन किया. हार के बाद उसो खुश नज़र नहीं आए.
Solo Sikoa retains the United States Championship #SNME pic.twitter.com/npi9fVilRI
— FADE (@FadeAwayMedia) July 13, 2025
---विज्ञापन---
जेकब फाटू ने की वापसी
Saturday Night’s Main Event में टाइटल रिटेन करने के बाद भी सोलो सिकोआ खुश नहीं थे. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जिमी उसो को समोअन स्पाइक लगाया. जिमी को बचाने के लिए जेकब फाटू ने वापसी की. उन्होंने जेसी माटेओ और टोंगा लोआ पर अटैक किया. इसके बाद रिंग में उनका सामना टाला टोंगा से हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. फाटू ने टाला को रिंग से बाहर कर दिया. अंत में फाटू ने टाला और सिकोआ के ऊपर शानदार डाइव लगाकर दोनों की हालत खराब कर दी. फाटू का बवाल देखकर जिमी भी खुश हो गए थे. ऐसा लगता है कि बहुत जल्द सिकोआ के खिलाफ रीमैच की मांग फाटू करेंगे. SummerSlam 2025 में दोनों के बीच मैच होने की संभावना है.
JACOB FATU PULLED UP IN THE SHEISTY MASK AND TOOK OUT EVERYONE#SNME pic.twitter.com/Epz92on5TS
— FADE (@FadeAwayMedia) July 13, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Roman Reigns के दुश्मन का ‘टूटा’ घुटना, SummerSlam 2025 से हुई छुट्टी!