Sami Zayn: WWE Clash in Paris से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. शो में फैंस को कई चीजें देखने को मिलीं. सैमी ज़ेन के लिए यह दिन बढ़िया रहा. उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया. अपने करियर में पहली बार उन्होंने यह कारनामा किया है. जीत के बाद वह काफी खुश दिखे. उन्होंने फ्रांस की जनता के साथ इसका जश्न मनाया. कंपनी ने इस बार उन्होंने बड़ा पुश दिया है. सैमी पिछले कुछ सालों से जबरदस्त काम कर रहे हैं. उनकी जीत में जिमी उसो और जेकब फाटू का भी योगदान रहा.
WHAT. A. MATCH.@SamiZayn is your NEW United States Champion! 🏆 pic.twitter.com/Swi6kA2mKc
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 30, 2025
WWE SmackDown में सैमी ज़ेन ने किया कमाल
सोलो सिकोआ ने यूएस चैंपियनशिप SmackDown के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड की. मैच से पहले सोलो ने कहा कि सैमी के जीतने की कोई संभावना नहीं है. दोनों स्टार्स ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में की. रिंग के बाहर भी दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. सिकोआ के साथियों जेसी माटेओ, टाला टोंगा और टोंगा लोआ ने भी मैच में दखलअंदाजी की. जिमी उसो ने इनसे निपटने के लिए एंट्री की लेकिन नंबर्स गेम के कारण वह पीछे रह गए. जेकब फाटू भी आए. उन्होंने टाला टोंगा को संभाला. उसो और फाटू ने सिकोआ के साथियों को धराशाई किया.
रिंग में सोलो ने सैमी को समोअन स्पाइक लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. सैमी ने इस बार सिकोआ की हर चाल का अच्छे से सामना किया. अंत में उन्होंने सोलो को दो हैलुवा किक लगाई और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. सैमी ने पिछले कुछ सालों में पुरानी ब्लडलाइन में रहकर अच्छा काम किया. रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो का उन्हें भरपूर सहयोग मिला. बढ़िया कार्य का ही इस बार उन्हें फल दिया गया है.
सोलो सिकोआ ने कब जीता था टाइटल?
सोलो सिकोआ ने 28 जून, 2025 को हुए Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में जेकब फाटू को हराकर यूएस चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कई बार इसे डिफेंड किया. सिकोआ को हर बार उनके साथियों की मदद मिली. सैमी ज़ेन के खिलाफ वह टाइटल रिटेन नहीं कर पाए. सैमी ने उनके 62 दिनों के टाइटल रन का धमाकेदार अंदाज में अंत किया.
The NEW US Champ celebrates his massive win in France! 🇫🇷👏@SamiZayn pic.twitter.com/uhwykAJL3R
— WWE (@WWE) August 30, 2025