Roman Reigns WrestleMania Match Leaked: WWE WrestleMania 42 के आयोजन में अब 6 महीने का समय बचा हुआ है. अभी से ही इस शो के लिए बड़े-बड़े मैचों का अनुमान लगाया जा रहा है. रोमन रेंस के मुकाबलों पर सभी की नजर होगी और अब एक रिपोर्ट में उनसे जुड़े प्लान लीक हो गए हैं. WrestleMania में हमेशा ही रोमन के बड़े मैच होते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी भिड़ंत मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से हो सकती है. ये मैच हुआ, तो फैंस की सालों की इच्छा पूरी हो जाएगी.
रोमन रेंस का WrestleMania मैच हुआ लीक!
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के संभावित मैच को लेकर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर से सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच Royal Rumble में मैच नहीं होगा, क्योंकि वो रंबल मुकाबले का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि WWE शायद इस मुकाबले को WrestleMania के लिए प्लान कर रहा है. रोमन और सैथ के बीच अब तक ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच नहीं हुआ है.
डेव मैल्टजर ने कहा, ‘जनवरी 2025 से पहले कोई भी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच नहीं है. मुझे नहीं लगता कि ये जनवरी में होगा, क्योंकि दोनों Royal Rumble में होंगे. ये मुकाबला WrestleMania में हो सकता है. रोमन जरूर सैन डिएगो शो का हिस्सा बनेंगे लेकिन वो सिंगल्स मैच नहीं लड़ेंगे. वो WarGames का हिस्सा होंगे, अगर चीजें नहीं बदले.’
These Seth Rollins / Roman Reigns back-to-back segments were pure perfection #WWERaw pic.twitter.com/GDWzb1b5mj
— 𝕻𝕬.𝕳𝕾 (@pierohsld) October 7, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गजों ने रचा इतिहास, 2373 दिनों का सूखा खत्म, दुश्मनों का काम-तमाम कर जीती चैंपियनशिप
रोमन रेंस का Crown Jewel 2025 में होगा धमाकेदार मैच
WrestleMania 42 अभी दूर है और रोमन रेंस के सामने इसके पहले भी बड़ी चुनौती है. वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ ब्रॉन्सन रीड से भिड़ने वाले हैं. रोमन और रीड के बीच Crown Jewel 2025 में मैच होने वाला है. ब्रॉन्सन और ब्रॉन ब्रेकर काफी समय से रोमन रेंस और द उसोज़ को परेशान कर रहे हैं. रोमन रेंस के पास अब द विजन से बदला लेने का मौका है. रोमन ने कई सारे दिग्गजों को हराया और उनके लिए ब्रॉन्सन को हराना मुश्किल नहीं रहेगा. देखना होगा कि मैच कैसा साबित होता है.
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में Seth Rollins का दांव पर लगा करियर, Paul Heyman ने Roman Reigns को आड़े हाथ लेकर दी चेतावनी










