---विज्ञापन---

WWE

WWE में 34 साल के रेसलर ने दिखाई हैवानियत, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पर जानेलवा हमला कर तोड़ा ‘पैर’

WWE Raw के एपिसोड में एक फेमस स्टार ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के ऊपर जानलेवा हमला किया. उन्होंने स्टेफनी के चोटिल पांव को निशाना बनाया. ऐसा लगता है कि वकेर को जल्द ही टाइटल छोड़ना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि सैगमेंट में क्या-क्या हुआ.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 6, 2026 14:00
WWE चैंपियन का हुआ बुरा हाल

WWE Raw: 2026 का पहला WWE Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिले. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के लिए शो बिल्कुल भी सही नहीं रहा. राकेल रॉड्रिगेज ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. वकेर के पांव में चोट लगी थी. राकेल ने उनके पैर को निशाना बनाकर लगभग उसे तोड़ दिया. वकेर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनके करियर खतरे में पड़ गया है. हो सकता है कि आगे जाकर उन्हें टाइटल छोड़ना पड़े.

WWE Raw में हुआ स्टेफनी वकेर का सैगमेंट

WWE Raw में स्टेफनी वकेर ने अपने सैगमेंट में प्रोमो दिया. पिछले हफ्ते उनके बाएं पांव में चोट लग गई थी. इस वजह से प्लास्टर लगाकर वो रिंग में उतरी थीं. उन्होंने बताया कि 2025 उनके लिए शानदार रहा. वकेर ने WWE यूनिवर्स को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. थोड़ा बहुत उन्होंने अपनी बात स्पेनिश में भी रखी. अचानक वहां पर पीछे से राकेल रॉड्रिगेज ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया. राकेल ने वकेर के चोटिल पांव पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने ताहना बॉम्ब मूव लगाकर चैंपियन की हालत खराब कर दी.

---विज्ञापन---

राकेल ने अपना काम इतने में ही खत्म नहीं किया. उन्होने स्टील चेयर से वकेर के पांव पर अटैक किया. एडम पीयर्स ने सही समय पर आकर राकेल को रोका. वकेर ऑफिशियल्स के सहारे बैकस्टेज गईं. वहां भी राकेल ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने वकेर को वहां पर रखे सामान पर पटका. राकेल ने चैंपियन के पांव पर फिर से हमला किया. वेकर दर्द से बुरी तरह कराह रही थीं.

ये भी पढ़ें:-John Cena और Goldberg के बाद अब इस WWE दिग्गज को तहस-नहस करेंगे Gunther, Triple H ने किया ऐतिहासिक मैच का ऐलान

WWE Raw में पिछले हफ्ते हुआ था बड़ा मैच

Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में स्टेफनी वकेर ने निकी बैला और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी. तीनों स्टार्स के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला था. राकेल ने मुकाबले में अपनी खूब ताकत दिखाई थी. वहीं वकेर ने काफी चतुराई से काम किया. अंत में वकेर ने शानदार अंदाज में अपने टाइटल को रिटेन किया. खैर इस बार वकेर की हालत राकेल ने खराब कर दी है. अब देखना होगा कि वकेर इसका बदला कैसे लेंगी.

ये भी पढ़ें:-‘बेईमान’ Becky Lynch पर WWE दिग्गज Triple H मेहरबान! इन 3 कारणों से दूसरी बार बनाया चैंपियन

First published on: Jan 06, 2026 02:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.