Brock Lesnar: WWE में मौजूदा समय में कई चीजें चल रही हैं. फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं. आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना हो रही है. इस बीच अब ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का रीयूनियन भी हो गया है. रेसलिंग वर्ल्ड में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों साथ काम कर सकते हैं. पॉल हेमन अभी द विज़न ग्रुप के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसमें ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी शामिल हैं. कई लोगों को लगता है कि हेमन और लैसनर की स्टोरी से आगे जाकर एक बड़ा मैच बुक किया जा सकता है. खैर रिपोर्ट में अब बड़ी बात कही गई है.
क्या WWE WrestleMania 42 में होगा बड़ा मैच?
पिछले हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हुआ. लैसनर ने हेमन से कहा कि हम बात करेंगे. Wrestlepalooza 2025 में लैसनर को इंट्रोड्यूज करने के लिए हेमन आए. उन्हें देखकर सभी हैरान हो गए थे. आप जानते हैं कि लैसनर को WWE का फ्यूचर माना जा रहा है. अगर उन्हें कोई मेन इवेंट में पहुंचाने के काबिल है तो वह द बीस्ट हैं. लैसनर की वजह से ब्रेकर मशहूर हो सकते हैं.
Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का रीयूनियन अंतत: WrestleMania 42 में द बीस्ट और ब्रॉन ब्रेकर के बीच महामुकाबले का कारण बन सकता है. या इसके अलावा किसी अन्य बड़े इवेंट में मुकाबला कराया जा सकता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो ब्रॉक की किस्मत बदल सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में एकतरफा जीत के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Brock Lesnar का अगला मैच हो सकता है
WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को धोया?
Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच तगड़ा मैच हुआ था. लैसनर ने सीना का बुरा हाल कर दिया. सीना को लैसनर ने छह एफ-5 लगाए और इसके बाद उन्होंने पिन किया. लैसनर ने जाते हुए रेफरी को भी एफ-5 लगाया. उन्होंने एक एफ-5 फिर से सीना को जड़ा. सीना की गंदी हालत देखकर एरीना में बैठे हुए कुछ बच्चे रोने लग गए थे. कुछ लोगों का कहना है कि लैसनर और सीना के बीच रीमैच आगे जाकर हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-AEW में गूंजा WWE दिग्गज John Cena का नाम, पुराने विरोधी ने धमाकेदार एक्शन से ट्रिब्यूट देकर लूटी महफिल