---विज्ञापन---

WWE

नेटफ्लिक्स पर WWE का हल्लाबोल, जबरदस्त आंकड़े देख Triple H हो जाएंगे गदगद

WWE Raw के सभी एपिसोड इस साल की शुरुआत से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे हैं. बड़े प्लेटफॉर्म की वजह से कंपनी को काफी फायदा मिल रहा है. अब कुछ शानदार आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 21, 2025 10:02
WWE

WWE: WWE का मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स पर जलवा चल रहा है. 6 जनवरी, 2025 को Raw का नेटफ्लिक्स प्रीमियर एपिसोड हुआ था, जिससे WWE और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच डील की शुरुआत हुई. दोनों के बीच अगले दस सालों के लिए प्रति वर्ष 500 मिलियन डॉलर का समझौता हुआ है. इसे बाद में एक दशक के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है. भारत में भी अब WWE के सभी शो नेटफ्लिक्स पर ही आते हैं. सोनी के साथ इस साल मार्च में डील खत्म हो गई थी. खैर अब नेटफ्लिक्स पर WWE देखने वालों की संख्या का खुलासा कर दिया गया है.

नेटफ्लिक्स पर WWE का दबदबा

Raw का प्रसारण अब दुनिया में ज्यादातर जगहों पर नेटफ्लिक्स पर ही होता है. हालांकि, SmackDown और NXT अभी भी यूएस नेटवर्क और सीडब्ल्यू नेटवर्क पर प्रसारित होते हैं. यूएस में प्रीमियम लाइव इवेंट पीकॉक में आता है लेकिन अन्य जगहों पर यह नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित होता है. कंपनी को मौजूदा समय में हर जगह से तगड़ा फायदा हो रहा है.

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स ने अब WWE को लेकर पहली छमाही के कुछ आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक फैंस ने WWE का कंटेंट देखने में 280 घंटे से अधिक समय बिताया है. WWE लिस्ट की बात करें तो इसमें Raw ने डॉमिनेट किया है. इसके सभी एपिसोड टॉप 32 पोजिशन में शामिल रहे. आपको बता दें Royal Rumble 2025 लिस्ट में टॉप पर है. इस प्रीमियम लाइव इवेंट ने WrestleMania 41 को पीछे छोड़ दिया है. उम्मीद है कि WWE के आंकड़े आगे जाकर नेटफ्लिक्स पर और ज्यादा मजबूत होंगे.

---विज्ञापन---

WWE में चल रही हैं SummerSlam 2025 की तैयारियां

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. बड़े मुकाबलों की घोषणा कर दी गई है. जॉन सीना, सीएम पंक, रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज एक्शन में नज़र आएंगे. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. WWE ने कंपनी के तगड़े बिजनेस को देखते हुए यह कदम उठाया है. जेली रोल और लोगल पॉल जैसे सेलिब्रिटी भी परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक WWE ने जबरदस्त काम किया है.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 में इतिहास रचने से एक कदम दूर Randy Orton, टूटेगा डेडमैन का रिकॉर्ड

 

First published on: Jul 21, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें