John Cena Message: WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपने रिटायरमेंट के बेहद करीब हैं. 13 दिसंबर 2025 को Saturday Night’s Main Event में वो रिटायरमेंट मुकाबला लड़ने वाले हैं. सीना ने इस बिजनेस को 25 साल दिए हैं और उनका जाना फैंस के लिए एक भावुक पल है. जॉन सीना फैंस के सामने अपने इमोशन रखने में बिल्कुल पीछे नहीं रहते हैं. अब रिटायरमेंट से पहले जॉन सीना ने फैंस को दिल छू लेने वाला मैसेज दिया और अपने करियर के लक्ष्य के बारे में बात की.
WWE रिटायरमेंट से पहले भावुक हुए जॉन सीना
NXT के हालिया एपिसोड में जॉन सीना नजर आए. उन्होंने आयरन सर्वाइवर चैलेंज में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों का ऐलान किया. इसी बीच जॉन सीना भावुक हो गए और उन्होंने अपने रेसलिंग करियर के अंतिम समय के बारे में बात की. सीना ने बताया कि उन्होंने बिजनेस को बेहतर करने पर हमेशा ध्यान दिया है. उन्होंने कहा, ‘WWE में अब मेरा इन-रिंग करियर खत्म होने की कगार पर है. मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है कि मैं जिस स्थिति में इस बिजनेस में आया था, उसे और बेहतर बनाकर जाऊं.’
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Survivor Series 2025 में हार से फैंस का जमकर फूट सकता है गुस्सा
जॉन सीना का अगला मैच कब है?
जॉन सीना का WWE में अगला मैच Survivor Series WarGames 2025 में होने वाला है. वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में नजर आने वाले हैं. जॉन सीना ने कुछ हफ्तों पहले मिस्टीरियो को हराकर आईसी टाइटल पर कब्जा किया था और अब वो इसे दांव पर लगाते हुए नजर आएंगे. जॉन सीना का ये Survivor Series 2025 में आखिरी मैच रहेगा और फैंस चाहेंगे कि मुकाबला रोचक साबित हो.
RUN. IT. BACK.
— WWE (@WWE) November 18, 2025
John Cena defends the Intercontinental Championship against Dominik Mysterio at #SurvivorSeries WarGames!
📍 SAN DIEGO
🎟️ https://t.co/aMMpPaDRGJ pic.twitter.com/JiuBGmPR4u
किससे हो सकता है जॉन सीना का आखिरी मैच?
जॉन सीना के रिटायरमेंट मैच का विरोधी पता लगाने के लिए टूर्नामेंट चल रहा है. जे उसो, एलए नाइट, गुंथर और सोलो सिकोआ सेमीफाइनल में हैं. उसो और नाइट के बीच पहला सेमीफाइनल होगा, वहीं सोलो और गुंथर के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा. इनके विजेता आपस में भिड़ेंगे और फिर पता चलेगा कि जॉन सीना से Saturday Night’s Main Event में कौन लड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- WWE में रिटायरमेंट मैच से पहले John Cena का धमाकेदार ऐलान, इन सुपरस्टार्स को दिया बड़ा मौका










