John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इसे लेकर सभी उत्साहित हैं. अगले महीने 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सवाल यह है कि उनका आखिरी विरोधी कौन होगा. इसे लेकर आए दिन नए नाम सामने आ रहे हैं. WWE ने 16 स्टार्स का टूर्नामेंट रखा है. जो भी इसे जीतेगा वह सीना का सामना करेगा. खैर अब जॉन सीना के पिता ने अपने बेटे के आखिरी विरोधी का नाम बताया है.
जॉन सीना के पिता ने क्या कहा?
कई लोगों का मानना है कि जॉन सीना के अंतिम विरोधी गुंथर होंगे. सीना और गुंथर के बीच आजतक मैच नहीं हुआ है. Sportskeeda’s Wrestlebinge को हाल ही में सीना के पिता जॉन सीना सीनियर ने अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने सीना के आखिरी विरोधी को लेकर कहा,”Survivor Series 2025 में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए. इसके बाद सीना और डॉमिनिक मिस्टीरियो की कहानी खत्म नहीं करनी चाहिए. वाशिंगटन, डीसी में आखिरी मैच में सीना और मिस्टीरियो की टक्कर होनी चाहिए. वहां पर मिस्टीरियो टाइटल वापस ले सकते हैं. इससे वह अध्याय खत्म हो जाएगा. WWE द्वारा इस दौरे को लिखते समय में मैंने जो एक बात देखी है वह यह है कि कई ऐसी स्टोरी हैं जिनका कोई अंत नहीं है”.
ये भी पढ़ें:-WWE को चीटिंग से मिला नया चैंपियन, 133 दिन बाद फेमस स्टार की बादशाहत का दुखद अंत
WWE Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. जॉन सीना भी इसका अंतिम बार हिस्सा बनने वाले हैं. सीना के मैच को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है. सीना आगामी Raw के एपिसोड में एंट्री करने वाले हैं. वहां पर उनके मैच को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आ सकती है. हो सकता है कि वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बन जाएं.
Seeing all the excitement around Monday Night #WWERaw in Boston. Can’t wait to see the matchups and surprises 👀 for the Last Time is Now tournament. This is a true once-in-a-lifetime opportunity for everyone involved.
— John Cena (@JohnCena) November 7, 2025
See you Monday LIVE @tdgarden and on @netflix!
ये भी पढ़ें:-WWE ने 40 साल के रेसलर को किया सस्पेंड, रेफरी पर जानलेवा हमले की मिली सजा, अधर में लटका करियर










