---विज्ञापन---

WWE

करोड़ों के मालिक हैं John Cena और AJ Styles, जानिए WWE Crown Jewel 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ

WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच तगड़ा मैच होने वाला है. दोनों के मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. आइए इससे पहले आपको दोनों की नेटवर्थ बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 5, 2025 14:07
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स

John Cena vs AJ Styles: WWE Crown Jewel 2025 के आयोजन में अब बहुत कम समय रह गया है. 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में यह इवेंट होने वाला है. कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखेंगे. उनकी टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ होने वाली है. दोनों के बीच एक अंतिम मैच देखने को मिलेगा. 2016 और 2017 में इनकी राइवलरी काफी जबरदस्त रही थी. 2018 में दोनों के बीच अंतिम बार मुकाबला हुआ. सीना ने ही स्टाइल्स को मैच के लिए इस बार चुनौती दी. बाद में ट्रिपल एच ने इसे ऑफिशियल किया. खैर Crown Jewel 2025 से पहले हम आपको दोनों दिग्गज की नेटवर्थ के बारे मे बताएंगे.

कितनी है जॉन सीना की नेटवर्थ?

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर जल्द ही खत्म होने वाला है. 13 दिसंबर, 2025 को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं. सीना के पास अब कुछ ही तारीखें बची हैं. इस साल वह अभी तक कोडी रोड्स, लोगन पॉल, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं. WWE में बहुत जल्द एक युग का अंत हो जाएगा.

---विज्ञापन---

सीना WWE के ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के भी बड़े स्टार हैं. दोनों जगह से उन्होंने खूब पैसा कमाया है. प्रोफेशनल रेसलिंग, मर्चेंडाइज, एडवर्टाइजमेंट, फिल्म और टीवी शो के जरिए सीना को बहुत पैसा मिलता है. Celebrity Net Worth के अनुसार मौजूदा समय में सीना की नेटवर्थ करीब 80 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब) है. सीना को WWE से 12 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो WWE Raw के आगामी एपिसोड में Roman Reigns करके फैंस को हैरान कर सकते हैं

---विज्ञापन---

एजे स्टाइल्स की कमाई कितनी है?

रेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स का भी बहुत बड़ा नाम है. 2016 में उन्होंने WWE में एंट्री की थी. हालांकि, वह इससे पहले ही अपना नाम बना चुके थे. WWE ने भी हमेशा उन्हें बढ़िया पुश दिया. बहुत जल्द उन्होंने WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी. 2026 में स्टाइल्स भी रेसलिंग से रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने इस चीज का ऐलान कर दिया है.

Celebrity Net Worth के अनुसार एजे स्टाइल्स की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर (करीब 36 करोड़) है. उनकी ज्यादातर कमाई रेसलिंग से हुई है. स्टाइल्स ने दुनिया भर में अलग-अलग रेसलिंग कंपनियों और इंडिपेंडेंट प्रमोशन के लिए कम्पीट किया है. लंबे समय से काम करने के बाद ही उन्होंने आय अर्जित की है.

ये भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा WWE दिग्गज The Rock का जलवा, ये हैं कम कमाई करने वाली अंतिम 3 लाइव एक्शन फिल्में

First published on: Oct 05, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.