John Cena: 13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. सीना के आखिरी विरोधी गुंथर होंगे. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में गुंथर ने एलए नाइट को हराकर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की. द रिंग जनरल ने लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता. खैर अब सीना के अंतिम मैच के लिए स्टेज सेट हो गया है. इससे पहले सीना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
जॉन सीना का आखिरी विरोधी चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच टूर्नामेंट रखा हुआ था. इसमें जैक रायडर और डॉल्फ जिगलर ने भी हिस्सा लिया. NXT के कुछ स्टार्स भी एक्शन में दिखाई दिए. गुंथर ने भी इस शो के लिए वापसी की थी. रिपोर्ट्स में पहले ही कहा जा रहा था कि गुंथर ही सीना के आखिरी विरोधी बनेंगे. अंत में नतीजा भी ऐसा ही निकला.
सीना ने सोशल मीडिया पर गुंथर को लेकर बयान दिया. उन्होंने रिंग जनरल के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया. सीना ने कहा,”एक आखिरी मुकाबले के लिए स्टेज तैयार है. इस रात में एक ऐसे विरोधी का सामना करना सम्मान की बात है, जिनका मैं पहले से सम्मान करता हूं. उन्होंने यह अंतिम चुनौती देने के अधिकार अर्जित किया है. मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा. मुझे पता है कि गुंथर भी ऐसा ही करेंगे. अंतिम मैच देखना ना भूलें.”
The stage is set for One Last Match. On a night of epic proportions, it is an honor to face off against an opponent who I respect and who has earned the right to issue this final challenge! I will bring my best, I know he will do the same! Don’t miss the Final Time! #SNME… https://t.co/me4UnjGAkN
---विज्ञापन---— John Cena (@JohnCena) December 6, 2025
ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 के बाद WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, पूर्व AEW स्टार की बादशाहत हुई खत्म
गुंथर ने जीत के बाद दिया था बड़ा बयान
गुंथर और एलए नाइट के बीच धमाकेदार मैच हुआ था. दोनों को मुकाबले में ज्यादा समय भी मिला. नाइट ने गुंथर के तगड़े मूव्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया. अंत में वह द रिंग जनरल के स्लीपर होल्ड लॉक से बच नहीं पाए. टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने के बाद गुंथर ने भी जॉन सीना को संदेश दिया था. उन्होंने कहा,”उम्मीद है जॉन सीना आपने ध्यान दिया होगा. Saturday Night’s Main Event में आखिरकार तुम हार मान ही जाओगे. मैं तुम्हें टैपआउट के जरिए करारी हार दूंगा”. आपको बता दें बहुत कम रेसलर हैं जिन्होंने अपने करियर में सीना को टैपआउट किया है. देखना होगा कि गुंथर यह कारनामा कर पाएंगे या नहीं.”
ये भी पढ़ें:-WWE ने Saturday Night’s Main Event के लिए Cody Rhodes के चैंपियन vs चैंपियन मैच का किया ऑफिशियल ऐलान










