Jacob Fatu: WWE में खूंखार रेसलर जेकब फाटू अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले साल जून में उन्होंने WWE में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कंपनी ने भी उन्हें सही अंदाज में आगे बढ़ाया है. आप सभी जानते हैं कि फाटू जिंदा कीड़े खाने वाले दिग्गज बूगीमैन के बहुत बड़े फैन हैं. बूगीमैन को हर कोई जानता है. कीड़ों और डरावनी एंट्री के लिए वह जाने जाते थे. फैंस उन्हें देखकर डर जाते थे. इस बार फाटू और बूगीमैन का रीयूनियन देखने को मिला है.
जेकब फाटू ने दिग्गज को लगाया गले
जेकब फाटू ने इस बार सभी का याद दिला दिया है कि रेसलिंग मार-धाड़ से बढ़कर यह एक परिवार है. WWE ने हाल ही में फाटू और बूगीमैन की एक बैकस्टेज की क्लिप शेयर की. दोनों शानदार अंदाज में मिले. इस बार इनके बीच कोई नाटक नहीं था बल्कि गर्मजोशी थी. फाटू ने दिग्गज को गले लगाया और कहा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. फाटू की यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
फाटू ने बूगीमैन को लेकर कहा,”यह बहुत बड़ी बात है. एक प्यार. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. जब मेरे लिए प्यार की बात आती है तो अंकल ने हमारे के लिए कुछ नहीं किया. बस हमारा मार्गदर्शन किय और हमें रास्ते में प्यार के अलावा कुछ नहीं दिखाया. मैं भावुक नहीं होना चाहता हूं. लेकिन WWE से पहले मैं इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहा था, और यह एक बड़े भाई थे जो हमेशा मेरे साथ वहां थे. बस प्यार के अलावा कुछ नहीं”.
ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच में शामिल होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump, फेमस स्टार ने ठोका दावा
जेकब फाटू चल रहे हैं एक्शन से बाहर
जेकब फाटू के लिए पिछले कुछ महीने सही नहीं रहे हैं. ज्यादातर वह टीवी से बाहर ही रहे हैं. उन्हें इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है. हाल ही में हुए SmakDown के एक एपिसोड में फाटू के ऊपर बैकस्टेज किसी ने खतरनाक हमला कर दिया था. इसके बाद से टीवी पर फाटू नज़र नहीं आए हैं. अब ऐसा लगता है कि अगले साल ही टीवी पर उनकी वापसी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event के एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?


 
 










