---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 के लिए CM Punk के टाइटल मैच का ऐलान, 14 साल का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका

WWE में SummerSlam 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है. कंपनी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी बुक कर दिया है. Raw में बड़े मैच के बाद यह मुकाबला निर्धारित हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 15, 2025 09:25
WWE

WWE: WWE ने SummerSlam 2025 का बिल्डअप शुरू कर दिया है. Raw के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला. समर की सबसे बड़ी पार्टी में गुंथर भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. उनके प्रतिद्वंदी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज सीएम पंक होंगे. Raw में पंक ने एक बड़ा मैच जीतकर यह मुकाबला प्राप्त किया है. पंक और द रिंग जनरल के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे से कर रहे थे.

WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ बड़ा मैच

गुंथर ने हाल ही में Saturday Night’s Main Event में दिग्गज गोल्डबर्ग को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी. SummerSlam 2025 में उनका मैच बुक करने के लिए कंपनी ने Raw में गौंटलेट मैच रखा, जिसमें पांच स्टार्स ने हिस्सा लिया. मुकाबले की शुरुआत ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा ने की. ब्रेकर ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पेंटा सहित एलए नाइट और जे उसो को बाहर किया. ब्रॉन्सन रीड की दखलअंदाजी की वजह से जे को नुकसान हुआ. ब्रेकर ने इन सभी का स्पीयर से हाल खराब किया. मुकाबले के अंत में सीएम पंक ने एंट्री की. उन्होंने ब्रेकर को अच्छा सबक सिखाया.

मैच में ब्रॉन्सन रीड ने एक बार फिर दखल देने की कोशिश की. जे उसो ने रिंग में वापस आते हुए उन्हें धराशाई किया. इसका पूरा फायदा पंक ने उठाया. उन्होंने ब्रेकर को GTS लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के दौरान गुंथर भी एरीना के टॉप पर बैठकर मैच देख रहे थे. पंक ने जीत के बाद उनकी तरफ इशारा किया. दोनों के बीच अब SummerSlam 2025 में फर्स्ट टाइम एवर मैच फैंस को देखने को मिलेगा.

क्या 14 साल का सूखा खत्म कर पाएंगे सीएम पंक?

सीएम पंक 2014 में WWE से चले गए थे. इसके बाद उन्होंने 2023 के अंत में कंपनी में धमाकेदार वापसी की. इसके बाद से वह बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में नाकामी मिली. SummerSlam 2025 में अब उनके पास टाइटल जीतने का सुनहरा मौका आ गया है. आपको बता दें पंक ने WWE में अंतिम बार 2011 में वर्ल्ड टाइटल जीता था. इसके बाद से अभी तक वह इस कारनामे को दोहरा नहीं पाए हैं. देखना होगा कि इस बार वह 14 साल का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में पोस्टर बॉय Roman Reigns की ब्लॉकबस्टर वापसी, दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, भाई को लगाया गले

First published on: Jul 15, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें