SmackDown: WWE Survivor Series 2025 में होने वाले वॉरगेम्स मैच को लेकर चीजें अब काफी घातक होती जा रही हैं. खासतौर पर मेंस वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप जबरदस्त हो गया है. WWE SmackDown में इस हफ्ते 40 साल के ड्रू मैकइंटायर का तमाशा देखने को मिला. उन्होंने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स को अधमरा कर दिया. उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि तत्काल उन्हें मेडिकल उपचार दिया गया.
WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का दिखा खतरनाक रूप
WWE रिंग में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी लंबे समय से चल रही है. मैकइंटायर को रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है. दोनों आगामी वॉरगेम्स मैच का हिस्सा भी हैं. मैकइंटायर ने हाल ही में द विज़न ग्रुप को ज्वाइन किया. वहीं सीएम पंक की टीम में कोडी शामिल हैं.
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में विज़न ने आगामी मैच को संबोधित किया. वहां पर ज्यादा बात नहीं हो पाई क्योंकि द उसोज़ ने दखलअंदाजी कर दी. लगा था कि कोडी रोड्स भी उनके साथ आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ देर बाद कोडी का म्यूजिक हिट हुआ और सभी खुश हो गए. हालांकि, सभी कोडी का इंतजार ही करते रह गए. कैमरा इसके बाद पार्किंग में एक बस की तरफ गया. वहां देखा गया कि काफी गुस्से में ड्रू मैकइंटायर बाहर निकले. इसके बाद कोडी बस के फर्श पर बुरी अवस्था में पड़े हुए दिखाई दिए. मैकइंटायर ने उनके ऊपर घातक हमला किया था. रोड्स खून से लथपथ हो गए थे. WWE ऑफिशियल्स ने तुरंत वहां पर आकर मेडिकल टीम को बुलाया. इसके बाद जे उसो और जिमी उसो भी दौड़ते हुए वहां पर पहुंचे.
WHAT THE?! @DMcIntyreWWE is completely out of control 😱 pic.twitter.com/ZBV7JRXPqJ
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) November 22, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 स्टार्स जिन्हें 2026 में Triple H पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं
WWE Raw में मचेगी तबाही
Survivor Series 2025 से पहले अगले हफ्ते होने वाला Raw का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. मेंस वॉरगेम्स मैच का असली बिल्डअप वहींं पर देखने को मिलेगा. सबसे बड़ी बात है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को भी शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. दोनों ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में वापसी की थी. वहां पर रेंस ने लैसनर को सुपरमैन पंच मारकर धराशाई कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं










