WWE: WWE SummerSlam 2025 का उत्साह चरम पर है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. 2 और 3 अगस्त को होने वाले इस शो में कई तगड़े मुकाबले होने वाले हैं. जॉन सीना, रोमन रेंस, सीएम पंक, गुंथर और कोडी रोड्स जैसे दिग्गज जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. विमेंस डिवीजन द्वारा भी बवाल मचाया जाएगा. ट्रिपल एच और उनकी टीम फैंस को बड़े तोहफे भी जरूर देगी. खैर सभी के मन में एक ही सवाल है कि नाइट-1 और नाइट-2 के मेन इवेंट में कौन से मुकाबले होंगे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सभी अपने-अपने फेवरेट मैचों का नाम ले रहे हैं. खैर अब नाइट-1 के मेन इवेंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में कौन सा मुकाबला होगा?
Wrestling Observer Radio पर बोलते हुए दिग्गज जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने बताया कि उन्होंने WWE से सुना है कि सीएम पंक और गुंथर के बीच होने वाला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच नाइट-1 के मेन इवेंट में होगा. मैल्टज़र ने रोमन रेंस के मैच को लेकर भी चर्चा की. दिग्गज के अनुसार,”क्या आप पहली रात को रोमन रेंस के साथ जाएंगे क्योंकि यह वह रात हैं जिसे संभवत: रेसलमेनिया के आधार पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है”.
उन्होंने आगे कहा,”क्या आप रोमन के मैच को दूसरी रात के लिए रखते हैं क्योंकि उस दिन ज्यादा फैंस होंगे. यह एक चर्चा का विषय है. मुझे लगता है कि रोमन का मैच शो का तीसरा मैच है”. रेंस का मैच मेन इवेंट में ना होना कहीं ना कहीं उनके फैंस के लिए झटके वाली बात है. ट्रिपल एच को इसके लिए बहुत कुछ सुनना पड़ रहा होगा. वैसे नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच चैंपियनशिप मैच होना पूरी तरह से तय है.
क्या सीएम पंक 14 साल का सूखा करेंगे खत्म?
सीएम पंक ने Raw में गौंटलेट मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ SummerSlam 2025 में टाइटल शॉट प्राप्त किया. आपको बता दें WWE में अंतिम बार पंक ने 2011 में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद कभी उन्हें मौका नहीं मिल पाया. 2014 में वह कंपनी से चले गए थे. 2023 के अंत में उन्होंने धमाकेदार वापसी की. तब से वह अच्छा काम कर रहे हैं. इस बार समर की सबसे बड़ी पार्टी में उनके पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें:-बाप की हार का बदला लेने के लिए WWE में आएगा Goldberg का बेटा, चैंपियन का बुरा हाल करने का दावा