SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा. शिकागो में हुए इस एपिसोड में फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिले. द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए बवाल मचाया. उन्होंने जॉन सीना की एक बार फिर एफ-5 से हालत खराब की. लैसनर को देखकर फैंस खुश हो गए. शो से पहले ही उनके आने की उम्मीदें लगाई जा रही थीं. WWE ने भी किसी को निराश नहीं किया और प्लान के मुताबिक काम करते हुए सभी की वाहवाही लूटी.
WWE SmackDown में हुआ बड़ा मैच
SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. यह उनके करियर का अंतिम ब्लू ब्रांड का एपिसोड था. सीना ने फैंस के सामने अपने शुरुआती करियर के बारे में बात रखी. वह थोड़ा भावुक भी नज़र आए. सीना ने कहा कि वह ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे. इसके बाद सैमी ज़ेन ने एंट्री की. सैमी ने सीना को उनके करियर के लिए बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया. सैमी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज की बात कही. ज़ेन ने इसके लिए सीना का नाम लिया. सीना ने भी मैच के लिए हां कह दिया.
CHALLENGE ACCEPTED! 🔥 pic.twitter.com/t3PskzUQh3
— WWE (@WWE) September 6, 2025
सैमी और सीना के बीच जबरदस्त यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. सीना ने सैमी को AA, स्पीयर, पावरबॉम्ब और एंगल स्लैम जैसे तगड़े मूव्स लगाए. उन्होंने सैमी को एंकल लॉक और एसटीएफ में भी फंसाया लेकिन सफलता नहीं मिली. सैमी ने भी सीना को हैलुवा किक लगाया. दोनों की हालत काफी खराब हो चुकी थी. इसका फायदा ब्रॉक लैसनर ने उठाया. उन्होंने वापसी करते हुए पहले सैमी को एफ-5 लगाया. इसके बाद लैसनर ने सीना को दो एफ-5 लगाए. सीना को धराशाई करने के बाद ब्रॉक काफी खुश दिखाई दिए.
THE BEAST HAS BEEN UNLEASHED!!! 😤 pic.twitter.com/MHNdAuLrJY
— WWE (@WWE) September 6, 2025
WWE SummerSlam 2025 में की थी ब्रॉक लैसनर ने वापसी
पिछले महीने हुए SummerSlam 2025 नाइट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए सीना को एफ-5 लगाया था. लैसनर ने WWE रिंग में दो साल बाद वापसी की. SummerSlam 2023 के बाद से WWE रिंग में लैसनर दिखाई नहीं दिए थे. ट्रिपल एच ने कहा था कि सीना के अनुरोध पर ही द बीस्ट की वापसी कराई गई थी.
ये भी पढ़ें:-क्रिकेट के मैदान में पहुंचा दुनिया का सबसे ताकतवर WWE रेसलर, इस टीम की जर्सी पहनकर फैंस को किया खुश