---विज्ञापन---

WWE

WWE Survivor Series में Brock Lesnar के मैचों पर एक नज़र, जानिए किसने दी थी 2 मिनट के अंदर करारी हार

WWE Survivor Series में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिला है. उनका रिकॉर्ड इस इवेंट में शानदार रहा है. आइए आपको उनके मैचों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 28, 2025 12:17
ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. फ्यूचर में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है. लैसनर तगड़े प्रतिभाशाली इन-रिंग कलाकार हैं. उनकी शक्ति के सामने टिक पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है. Survivor Series 2025 में लैसनर भी एक्शन में आएंगे. वह छह साल बाद इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आने वाले हैं. वॉरगेम्स मैच में वह द विज़न ग्रुप का हिस्सा हैं. उनके साथ ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल नज़र आएंगे. लैसनर ने Survivor Series दिग्गजों का सामना किया है. उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. हालांकि, उन्होंने कम बार इस पीएलई में कम्पीट किया है. आइए द बीस्ट के ऑल-टाइम Survivor Series रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर का WWE Survivor Series रिकॉर्ड

  • 2002: WWE Survivor Series 2002 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बिग शो के साथ हुआ था. दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप लिए तगड़ा मैच हुआ था. बिग शो ने अंत में द बीस्ट को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की.
  • 2003: WWE Survivor Series 2003 में ब्रॉक लैसनर ने टीम एंगल के खिलाफ 5-on-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में अपनी टीम बनाई थी. द बीस्ट की टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
  • 2016: WWE Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ हुआ था. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. सभी को लगा था कि मुकाबला तगड़ा होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गोल्डबर्ग ने दो मिनट के अंदर ही लैसनर को हराकर सभी को चौंका दिया था.
  • 2017: WWE Survivor Series 2017 में ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ था. इस मैच में स्टाइल्स ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, अंत में स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा.
  • 2018: WWE Survivor Series 2018 में ब्रॉक लैसनर की टक्कर डेनियल ब्रायन के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे की खूब हालत खराब की. करीब 15 मिनट के इस मुकाबले में लैसनर ने जीत दर्ज की.
  • 2019: Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ. दोनों के बीच नो होल्ड बार्ड्स मैच था. 7 मिनट के इस मुकाबले में लैसनर ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns के संभावित मैच का हुआ खुलासा, मौजूदा चैंपियन से हो सकती है टक्कर

---विज्ञापन---
First published on: Nov 28, 2025 12:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.